घर पर हो रहे हैं बोर, तो इन 4 वेब सीरीज को देखें वो भी अपने परिवार के साथ
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लोग महामारी के चलते अपना ज्यादातर वक्त अपने घरों के अंदर ही बिता रहे हैं. टीवी शो की ओर रुख करना खुद का मनोरंजन करने का सबसे आसान तरीका है....
महामारी की वजह से लोग अपने घरों के अंदर ही हैं. ऐसे में हम में से बहुत से लोग अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं परिवार के साथ इस वक्त को और भी खास बनाने के लिए आप एंटरटेनमेंट का सहारा ले सकते हैं. ताकि इससे आपके रिश्ते और मजबूत हो सकें और इसके लिए एक साथ टीवी शो देखने से बेहतर विकल्प भला क्या हो सकता है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसी ही शानदार विदेशी वेब सीरीज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
Schitt s Creek- शिट्स क्रीक ने हाल ही में अपने लास्ट सीज़न का एंड किया है. ये सीरीज आपको भी जरूर पसंद आएगी. यह एक अच्छा शो है जो न केवल आपको हंसाएगा बल्कि आपको अपने परिवार के साथ रिश्ते को मजबूत करने में भी मदद करेगा.
Modern Family- यह शो एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है, जो हर एपिसोड में अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करता है. जैयह एक मज़ेदार और दिल को छू लेने वाला शो है जो हर उम्र के लोगों का मनोरंजन करने के लिए एकदम सही है. ग्यारह सीज़न के साथ, यह आपको लंबे समय तक जोड़े रखेगा. इसे आप DisneyPlus Hotstar पर देख सकते हैं.
This Is Us- हमने आपको दो कॉमेडी सीरीज का नाम पहले ही बता दिया. इसलिए अब हम आपके लिए एक पारिवारिक शो लेकर आए हैं, जो आपको टिश्यू बॉक्स तक पहुंचाएगा. शो की कहानी है जैक और रेबेका और उनके तीन बच्चों, केविन, केट और रान्डेल की. हालांकि यह थोड़ा इमोशनल हो सकता है, पर शो पूरी तरह से एंटरटेनिंग है.
The Crown- ग्रेट ब्रिटेन के शाही परिवार के जीवन पर आधारित, द क्राउन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की लाइफ को दिखाती है. अगर आप और आपका परिवार पीरियड ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो यह वीकेंड पर देखने के लिए एक शानदार शो है.
यह भी पढ़ेंः
Wagle Ki Duniya में SRK? 90 के दशक में लौटना चाहते हैं तो देखें Shah Rukh Khan का थ्रोबैक वीडियो
5 Short Films जो आपको अच्छे सिनेमा की खुराक देंगी वो भी सिर्फ 15 मिनट में