नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में दूरदर्शन पर फिर से बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का प्रसारण हो रहा है. रामानंद सागर की 'रामायण' की तरह बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' को भी लोगों का खूब प्यार मिला. 'महाभारत' के हर सीन और किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह कायम की. महाभारत का थीम सॉन्ग आज भी कहीं सुनाई देती है, तो लोगों के जहन में 'महाभारत' की यादें ताजा हो जाती हैं.
महाभारत का वो शुरूआती गाना 'अथ श्री महाभारत' को शूट करने में काफी मेहनत लगी थी. 'महाभारत' के थीम सॉन्ग को शूट करने से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि 'महाभारत' का थीम सॉन्ग शूट करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो में म्यूजिक डायरेक्टर राज कमल 'महाभारत' का गाना तैयार करते दिख रहे हैं. वहीं महेंद्र कपूर, जिन्होंने इस थीम सॉन्ग को अपनी आवाज दी वह गाने को गाते नजर आ रहे हैं. बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में हर अहम घटना के हिसाब से एक अलग गाना बनाया गया था. बीआर चोपड़ा ने म्यूजिक डायरेक्टर के साथ मिलकर 'महाभारत' के हर गाने की तैयारी पर काफी मेहनत की थी.
80 के दशक में वीडियो में इतने इफेक्ट्स दिखाना बेहद मुश्किल काम था. लेकिन बीआर चोपड़ा और उनकी टीम ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया. जिस वक्त इसका प्रसारण टीवी पर किया गया था उस वक्त महाभारत' के हर सीन से लेकर उसके गाने तक की जमकर सराहना की गई.
यहा देखें पूरा वीडियो...
ये भी पढ़ें:
टीवी पर 'रामायण' में 'सीता-हरण' देख इमोशनल हुए 'रावण' अरविंद त्रिवेदी, देखें वीडियो
लॉकडाउन के दौरान किचन में दिखाई दीं आलिया भट्ट, बहन शाहीन ने शेयर की तस्वीर