नई दिल्ली: दूरदर्शन पर बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का रीटेलीकास्ट किया जा रहा है. जिसके चलते 'महाभारत' से जुड़े कलाकार एक बार फिर चर्चा में हैं. 'महाभारत' में रोल अदा करने वाले हर कलाकार ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच छहरी छाप छोड़ी. आज हम आपको 'महाभारत' में भीम का रोल अदा करने वाले एक्टर प्रवीण कुमार सोबती से जुड़ी बेहद दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे.
'महाभारत' में भीम का रोल काफी ताकतवर था. इसे अदा करने वाले प्रवीण वास्तविक जीवन में भी ऐसे ही थे. प्रवीण कुमार सोबती एक एथलीट थे. अभिनय की दुनिया में आने से पहले प्रवीण स्पोर्ट्स में थे. वह हैमर और डिस्क थ्रो में एशिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे. लेकिन अचानक वह अभिनय की ओर बढ़ गए. प्रवीण ने 100 रुपये के शगुन के साथ अभिनय में हाथ आजमाया. प्रवीण उस समय ग्वालियर में बीएसएफ में थे. करियर बदलने का विचार उनके दिमाग में यहीं आया. वह फिर से सुर्खियों में आने के लिए कुछ और करना चाहते थे. भगवान ने उनके मन की बात सुनी और बहुत जल्द उन्हें फिल्म का प्रस्ताव मिला.
एक इंटरव्यू में प्रवीण सोबती ने बताया कि उन दिनों श्रीनगर में उनका एक शिविर लगा हुआ था. वहां, कुछ लोग फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे. जितेंद्र की फिल्म 'लोक-परलोक' की शूटिंग चल रही थी. उन्होंने कहा कि मुझे देखकर फिल्म के निर्देशक ने उनके बारे में किसी से पूछताछ करवाई. इसके बाद उनके क्रू की एक लड़की मेरे पास आई और मुझसे एक्टिंग लाइन में शामिल होने के लिए कहा. फिर वह शगुन के रूप में 1100 रुपये देने लगी.
उस समय प्रवीण एक सरकारी कर्मचारी थे, इसलिए उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया. बहुत जिद के बाद प्रवीण ने 100 रुपए लिए. इसी से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई. वह 10-15 दिनों के बाद मुंबई चले गए.
प्रवीण के दोस्त ने एक बार उन्हें 'महाभारत' के निर्देशक बीआर चोपड़ा से मिलने की सलाह दी. दोस्त की सलाह पर वह बीआर चोपड़ा से मिले और पहली ही मुलाकात में प्रवीण को भीम के रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था. 'महाभारत' में निभाए भीम के किरदार में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया और उनकी एक्टिंग की भी जमकर सराहना हुई. प्रवीण कुमार ने फिल्म 'रक्षा' से बॉलीवुड में कदम रखा. 2013 में प्रवीण ने आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. उन्होंने वज़ीरपुर सीट से AAP के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन वे हार गए.
ये भी पढ़ें:
'रामायण' के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी का खुलासा, बताया शो के लिए उस वक्त कितनी मिलती थी सैलरी
TikTok Viral Video: मोनालिसा ने पति विक्रांत के साथ बनाया मजेदार वीडियो, हो रहा वायरल