Brahmastra: 'शिवा' नहीं बल्कि ये होने वाला था रणबीर कपूर के किरदार का नाम, कुछ ऐसा था लुक...
Brahmastra Movie: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर- आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र रिलीज हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले फिल्म का टाइटल और लीड किरदार दोनों का ही नाम कुछ और था.
Ranbir Kapoor In Brahmastra: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस (Brahmastra Box Office) पर धमाकेदार दस्तक दे दी है. 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सिनेमाघरों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' उनकी एक ड्रीम प्रोजेक्ट मूवी में से एक है, जो कि हिंदू पुराणों पर आधारित है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर के लीड किरदार का नाम 'शिवा' नहीं बल्कि 'रुमी' था.
अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का फैन्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से फिल्म कई बार ठंडे बस्ते में भी चली गई थी. अब जब सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंड जोरों पर है, तो इस बीच रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र को बड़े पर्दे पर उतारा गया है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किऱदार में हैं. लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं अयान की इस फिल्म का टाइटल पहले ब्रह्मास्त्र नहीं बल्कि 'ड्रैगन' था.
अयान मुखर्जी ने किया था खुलासा
दरअसल, 3 साल पहले अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें रणबीर के लंबे बाल थे. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अयान ने लिखा था- 'रूमी... सबसे पहले, वह रूमी था. लंबे बालों वाला रूमी. रणबीर की ये फोटो फिल्म के शुरुआती लुक टेस्ट की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने आगे बताया था कि फिल्म का टाइटल पहसे ड्रैगन और रणबीर का नाम रूमी था.
View this post on Instagram
अयान ने आगे यह भी बताया था कि बाद में फिर, नई प्रेरणा, नए विचार थे... ड्रैगन बन गया ब्रह्मास्त्र, हमने रणबीर के बाल कटवाए और रूमी बन गए... शिव... बता दें कि अयान ने बाद में यह भी बताया था कि फिल्म का पहले वाला नाम सुविचारित नहीं था और फिल्म का ‘ड्रैगन’ टाइटल अस्थायी है. उन्होंने बताया कि मैंने इस पर ज्यादा विचार नहीं किया क्योंकि फिल्म में शिवा के पास आग की ताकत है, मैंने इसे स्क्रिप्ट पर ‘ड्रैगन’ कहा है. हालांकि फिल्म हमेशा से ही भारतीय संस्कृति और इतिहास से प्रेरत थी.
ये भी पढ़ें-
Watch Yashoda Teaser: रोंगटे खड़े करने वाला है Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'यशोदा' का टीजर
नागा चैतन्य के साथ Samantha Ruth Prabhu के तलाक पर पिता का छलका दर्द, फैंस भी हुए इमोशनल