Brazilian Singer Pedro Henrique Death: ब्राज़ीलियाई गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक का निधन हो गया है. उनकी मौत 13 दिसंबर को स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देते हुए हुई. बताया जा रहा है कि सिंगर अचानक से मंच पर गिर गए और उनका निधन हो गया. वह 30 साल के थे. पेड्रो हेनरिक के निधन से उनके फैंस और फैमिली सदमे में हैं


हेनरिक के निधन के बाद, उनके रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूज़िक ने एक बयान जारी किया ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर पुर्तगाली भाषा में लिखा, "पेड्रो एक हैप्पी यंग मैन था, सभी का दोस्त था."


लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई पेड्रो हेनरिक की मौत
बताया जा रहा है कि हेनरिक एक धार्मिक कार्यक्रम में अपना हिट गाना 'वै सेर ताओ लिंडो' गा रहे थे, जिसे पूर्वोत्तर ब्राजील के शहर फेइरा डी सैन्टाना के एक कॉन्सर्ट हॉल से ऑनलाइन टेलीकास्ट किया गया था उसी दौरान ये दिल दहला देने वाली घटना हुई. कमजोर दिल वाले वायरल हो रहे वीडियो को ना देखें.


दरअसल वीडियो में हेनरिक को दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान जैसी ही वह मंच के सामने पहुंचे तभी वह अचानक अपनी पीठ के बल गिर पड़े. सिंगर को अचानक स्टेज पर गिरा देख उनके बैंड के मेंबर्स और भीड़ सदमे में आ गए. बाद में उन्हें पास के क्लिनिक ले जाता गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हेनरिक की मौत की खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है. 


 






दिल का दौरा पड़ने से हुई पेड्रो हेनरिक की मौत
रेडियो 93 के मुताबिक हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल, टोडा म्यूज़िक ने पुष्टि की कि सिंगर की मौत का कारण एक बड़ा दिल का दौरा था.वहीं टोडा म्यूज़िक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "जीवन में ये बहुत मुश्किल सिचुएशन हैं जिनके लिए हमारे पास कोई क्लीयरिफिकेशन नहीं है. हमें बस यह समझने की ज़रूरत है कि गॉड की इच्छा प्रबल होती है." रिकॉर्ड लेबल ने भी हेनरिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह "एक खुशमिजाज युवक, सभी का दोस्त था."


हेनरिक अपने पीछे अपनी पत्नी, सुइलान बैरेटो और बेटी को छोड़ गए हैं. उनकी बेटी का जन्म 19 अक्टूबर को हुआ था.


ये भी पढ़ें: Sugandha Mishra Baby: कपिल शर्मा शो की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने बेटी को दिया जन्म, पति ने दिखाई पहली झलक