Bride Video Viral: क्या आप एक दुल्हन को नाराज़ करने का कारण बन सकते हैं. नहीं न.. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो दुल्हन को उनकी शादी वाले दिन नाराज कर देते हैं और वो भी उनकी पसंद का गाना नहीं बजाकर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शादी से पहले मनपसंद गना नहीं बजने की वजह से दुल्हन नाराज हो जाती है. वो इतना नाराज हो जाती है कि शादी वैन्यू में घूसने से ही साफ इनकार कर देती है. 15 अगस्त को शिवानी पिप्पल ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि वो अपनी शादी में एंट्री करने से इनकार कर रही हैं क्योंकि वो जिस गाने की डिमांड कर रही थीं, वह नहीं लगाया गया था.
वीडियो में दुल्हन ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि, ‘वही लगेगा. उसे बोलो, मैंने बोला था.’ दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने उसे शांत करने की कोशिश की और उसे बताया कि ट्रैक जल्द ही बदल दिया जाएगा. वीडियो में दुल्हन आगे ये कहती दिखाई देती हैं कि, ‘उसको बोलो पिया मोहे वाला गाना लगाए.’ इस महीने की शुरुआत में शिवानी पिप्पल द्वारा साझा किए जाने के बाद से वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही वीडियो को 1.2 लाख से अधिक 'लाइक' और एक हजार से अधिक कमेंट मिल चुके हैं.
जबकि कई लोगों ने वीडियो को मनमोहक बताया और कहा कि वो दुल्हन की इस बात को अपने आप से रिलेट कर सकते हैं. वहीं इस वीडियो के अंत में दुल्हन को अपना पसंदीदा गाना चलता मिल गया. डीजे ने दुल्हन के पंसद के गाने को प्ले किया और फिर उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान आई और फिर उन्होंने शादी वैन्यू में धमाकेदार एंट्री की थी.