Sidhu Moose Wala से ज्यादा भारत में ट्रेंड हो रहे हैं ये ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर, सोनम के साथ आए थे नज़र
leo Kalyan Trend : पंजाबी सिंगर और कंग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से मूसेवाला लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बन हुए हैं.
leo Kalyan Trend : पंजाबी सिंगर और कंग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. सिद्धू मूसेवाला के फैंस अबतक उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आलम ये है कि सिद्धू मूसेवाला भारत में टॉप 6 ट्रेंड में शामिल हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक और आर्टिस्ट हैं जो इस वक्त भारत में सिद्धू मूसेवाला से भी ज्यादा ट्रेंड हो रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि वो आर्टिस्ट कोई भारतीय आर्टिस्ट नहीं बल्कि ब्रिटिश-पाकिस्तानी आर्टिस्ट हैं. ये आर्टिस्ट बीते दिनों सोनम कपूर के साथ नज़र आए थे जिसके बाद से लोग इनके बारे में जानने को बेचैन हो उठे हैं. चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर वो आर्टिस्ट हैं कौन?
दरअसल, बीते दिनों सोनम कपूर के बेबी शॉवर में एक सिंगर ने महफिल जमाई थी. उस सिंगर का नाम था लियो कल्याण. लियो, सोनम की पार्टी में वनपीस ड्रेस पहनकर पहुंचे थे जिसके बाद लोगों के बीच ये चर्चा होने लगी कि आखिर ये शख्स है कौन? सर्च करने पर पता चला कि लियो मुस्लिम गे ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर हैं. लियो का जन्म तो लाहौर में हुआ था, लेकिन वो कम उम्र में ही लंदन में सैटल हो गए. लियो ने अपने इंस्टाग्राम पर ख़ुद इस बात की जानकारी दी है कि वो भारत में टॉप 5 ट्रेंड में शामिल हैं. लियो ने अपने इंस्टाग्राम पर गूगल ट्रेंड का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उनका नाम सिद्धू मूसेवाला से भी ऊपर नज़र आ रहा है. देखें
आपको बता दें कि विदेशी दिखने वाले लियो कल्याण का जन्म लाहौर में हुआ था. बचपन में वो पाकिस्तान में रहते थे, लेकिन 10 साल की उम्र में वो लंदन आ गए और फिर अक्सर लंदन से पाकिस्तान ट्रेवल किया करते थे. Notion की खबर के मुताबिक कल्याण को लंदन में ही रहना पसंद था, वो पाकिस्तान बस घूमने बतौर जाया करते थे. जानकारी के मुताबिक लियो एक गे आर्टिस्ट हैं. लियो कल्याण का इंस्टाग्राम देखेंगे तो उन्होंने अपने बायो में he/she/they लिखकर ख़ुद को डिस्क्राइब किया है. लियो कल्याण मूल रूप से मुस्लिम हैं.
Sonam Kapoor के बेबी शॉवर में पहुंचे लियो कल्याण का पाकिस्तान से है गहरा रिश्ता, जानकर दंग रह जाएंगे