Britney Spears 'Conservatorship': ग्रेमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) को भारत में अचानक रातों रात जाना जाने लगा जब उनका कंजरवेटरशिप (conservatorship) का मामला दुनिया के सामने आया. जब दुनिया को पता चला कि अमेरिका की इतनी पॉपुलर और स्टैबलिश पॉप स्टार का अपनी जिंदगी पर 13 साल तक कोई कंट्रोल नहीं था. हैरानी की बात ये थी सिंगर का ये हाल उनके पापा जेमी स्पीयर्स (Jamie Spears) से जुड़ा था. फिलहाल ब्रिटनी को उनके पिता से तो छुटकारा मिल गया हैं, लेकिन इस कंसरवेटरशिप का कांटा अभी तक उनकी जिंदगी से पूरी तरह से नहीं निकला है, जिसकी वजह से उनकी शादी पर भी असर पड़ते देखा जा रहा है. हाल ही ब्रिटनी ने सैम असगरी (Sam Asghari) के साथ एंगेजमेंट की थी और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे, हालांकि कोर्ट की अगली सुनवाई तक इस वेडिंग प्लान में ग्रहण लगता दिख रहा है. 


 






ब्रिटनी की जिंदगी को नरक बनाने वाले इस कंसरवेटरशिप मामले में कोर्ट का एक फैसला बहुत जरूरी है. फिलहाल सिंगर कोर्ट के अप्रूव्ड किए गए कंसरवेटशिप के अंडर में हैं. बता दें 2008 में पिता जेमी स्पीयर्स ने ब्रिटनी के मेंटल हेल्थ को स्टेट कर कंसरवेटरशिप हासिल की थी.


क्या होता है 'Conservatorship' ?


कंसरवेटरशिप अमेरिका में संरक्षता का एक कानूनी ढांचा है जिसमें कोर्ट में अगर कोई ये साबित कर दे कि आप मेंटली अपने फैसले खुद नहीं ले सकते, जिसमें ये साबित हो जाए कि आप मानसिक रूप से बिमार है, तो कोर्ट आपके लिए एक कंसरवेटरशिप ढूंढता है, जो आपका सारा काम संभालता है. आम तौर पर ये बुजुर्ग लोगों के लिए किया जाता हैं या फिर मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित लोगों के लिए जो सिजोफ्रेनिया जैसी बिमारी से जूझ रहे हों. ऐसे में ब्रिटनी के मामले में उनकी फाइनेंशियल से लेकर दूसरे सभी फैसले उनके पिता और एक वकील करते थे. हालांकि बीते कई सालों में कंसरवेटरशिप कानून पर सवाल उठाए गए हैं क्योंकि ऐसे कई मामले आए है जहां कई फ्रॉड कंपनी लोगों को लूटने के लिए उनका कंसरवेटरशिप हासिल करती हैं. 


अगली सुनवाई 12 नवंबर को


कहते हैं ना, 'इट्स नेवर टू लेट'. ब्रिटनी के लिए ये परफेक्ट फ्रेज है क्योंकि कोर्ट ने काफी मुश्किल के बाद उनके पिता को सितंबर में सस्पेंड किया था. अगली सुनवाई 12 नवंबर को है. जिसमें ये फैसला होगा कि क्या ब्रिटनी के कंसरवेटरशिप को खत्म किया जाए या फिर कोर्ट कोई नया कंसरवेटरशिप लेकर आए. ऐसे में तब तक सिंगर न ही शादी कर सकती है और न ही अपने प्लान के मुताबिक बॉयफ्रेंड के साथ घर खरीद सकती हैं.


ब्रिटनी ने पैपराजी के सामने किया था हेड शेव




आपको बता दें कि ब्रिटनी 90's के जमाने से काफी पॉपुलर है. उस जमाने में उनके कुछ एलबम ऐसे हिट साबित हुए थे कि रातों रात सिंगर को मनी फेम सब कुछ मिला. लेकिन जैसा कि अक्सर होता है उनसे स्टारडम झेला नहीं गया और वो बहुत जल्दी ड्रग्स के मामलों में भी फंस गई. ब्रिटनी की प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ में भी पैपराजी को काफी दिलचस्पी होने लगी. एक बार ब्रिटनी को पैपराजी के सामने हेड शेव करते देखा गया था और उन्होंने मीडिया वैन का शीशा भी फोड़ा था.


2004 में उनकी जेसन एलेक्जेंडर (Jason Alexander) के साथ 55 घंटे की शादी भी खूब सुर्खियों में आई थी. उसके बाद उनकी शादी केविन फेडरलाइन नाम के बैकअप डांसर के साथ हुई थी. जिसके साथ उनके 2 बच्चे हुए. लेकिन तलाक के वक्त बच्चों की कस्टडी को लेकर भी सिंगर को काफी बुरे वक्त से गुजरना पड़ा था. इन्हीं सारी चीजों के बाद पिता जेमी को कंसरवेटरशिप का अधिकार मिला. हालांकि कहा जाता है कि ब्रिटनी को इसके बाद कपड़े पहनने के लिए भी कंसरवेटरशिप से परमिशन लेनी होती थी. उनका बॉयफ्रेंड होना न होना भी वही करते थे. एक खुलासे के मुताबिक ब्रिटनी को 16 साल की उम्र में गर्भपात के दबाव बनाया गया.


Nora Fatehi Video: लेटेस्ट वीडियो में Nora Fatehi ने दिखाए किलर मूव्स, वीडियो को बार-बार देख रहे फैंस


KBC 13: केबीसी की तैयारी के लिए Katrina Kaif ने पढ़ डाली इतनी किताबें! लाइफलाइन के सवाल पर Amitabh Bachchan की बोलती हुई बंद