‘वाह-वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई’ ये गाना गाकर भाई अवेज़ ने दी जैद और गौहर को बधाई, देखें वीडियो
जो वीडियो सामने आया है उसे खुद जैद के भाई अवेज दरबार ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. जिसमें वो अपने भाई जैद व होने वाली भाभी गौहर को बधाई देते नज़र आ रहे हैं वो भी दिलचस्प अंदाज में.
हाल ही में गौहर खान(Gauhar Khan) बिग बॉस के घर में काफी वक्त बिताकर बाहर आई थीं और बाहर आते ही अब वो अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. इसका कारण है जैद दरबार(Zaid Darbar) के साथ उनकी सगाई. वहीं सगाई के बाद अब जैद और गौहर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जैद के भाई अपनी भाभी का स्वागत कुछ अनूठे अंदाज़ में करते नज़र आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जो वीडियो सामने आया है उसे खुद जैद के भाई अवेज दरबार ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. जिसमें वो अपने भाई जैद व होने वाली भाभी गौहर को बधाई देते नज़र आ रहे हैं वो भी दिलचस्प अंदाज में. वो ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘वाह-वाह रामजी जोड़ी क्या बनाई’ पर परफॉर्म कर रहे हैं. और अब ये वीडियो खूब देखा जा रहा है.
दिसंबर में हो सकती है शादी
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगले महीने जैद और गौहर शादी (Zaid Darbar and Gauhar Khan Marriage) के बंधन में भी बंधने वाले हैं. ख़बर है कि 25 दिसंबर को दोनों शादी कर लेंगे. और शादी के सभी फंक्शन बड़ी ही धूमधाम से होंगे. हाल ही में दोनों ने अपनी सगाई का ऐलान किया था. गौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कियाथा जिसमें जैद और गौहर हाथों में ढेर सारे गुब्बारेपकड़े हुए थे. और एक गुब्बारे पर लिखा था, 'उन्होंने हां कह दी.' इस फोटो के कैप्शन में जैद को टैग करते हुए गौहर ने रिंग की इमोजी भी शेयर की थी.
View this post on Instagram
जैद की मां ने भी किया था बहू का स्वागत
वहीं सगाई के बाद जैद की मां फरज़ाना ने भी गौहर खान के साथ एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उनका परिवार में स्वागत किया था. उन्होंने लिखा था - हमारे परिवार में तुम्हारा स्वागत है। साथ ही बहुत मुबारक हो जैद और गौहर। मेरा आशीर्वाद, प्यार और सपोर्ट हमेशा तुम्हारे साथ है। खुश रहो। आपको बता दें कि जैद मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र इस्माइल दरबार के बेटे हैं. लेकिन इस्माइल अपनी दूसरी पत्नी आएशा के साथ रहते हैं वहीं जैद अपनी मां फरज़ाना के साथ ही रहते हैं. वो गौहर से 12 साल छोटे हैं और पेशे से कोरियोग्राफर हैं