नवाजुद्दीन की पत्नी के आरोपों पर सामने आए भाई, कहा-तलाक के बारे में मीडिया से पता चला
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने आलिया सिद्दीकी के आरोपों पर बोला है.शम्स सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें तलाक की खबर के बारे में मीडिया से पता चला.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई को उनके वैवाहिक जीवन में चल रहे झंझावतों का पता नहीं है. शम्स सिद्दीकी का कहना है कि नवाजुद्दीन की पत्नी के तलाक की जानकारी उन्हें मीडिया से पता चली. उन्होंने कहा कि फिलहाल ज्यादा बोलना उनके लिए संभव नहीं है क्योंकि मामला अदालत में है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वैवाहिक जीवन में झंझावत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वैवाहिक जीवन काफी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने पहले अपने पति से तलाक मांगा फिर उसके बाद उन्होंने अपने ससुराल वालों के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने ससुराल वालों के बर्ताव पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन के भाई शम्स उनके साथ मारपीट करते थे. इतना ही नहीं उनके परिवार की तरफ से उन्हें मानसिक और शारीरिक यातना दी गई. आलिया ने अपने सफल वैवाहिक जीवन की खराबी के पीछे नवाजुद्दीन के भाई शम्स को जिम्मेदार ठहराया.
आरोपों पर भाई ने ज्यादा बोलने से किया मना
अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बोलते हुए आलिया ने कहा, "मैंने ज्यादा कुछ नहीं सोचा है मगर मैं शादी में रहना नहीं चाहती. सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है. मैंने अपने बच्चों की परवरिश की है." उन्होंने तलाक की अर्जी में अपने बच्चों की कस्टडी और गुजारा भत्ते की मांग की है. इन सारे सवालों के जवाब में शम्स सिद्दीकी ने ज्यादा बोलने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि आलिया के तलाक मांगने की खबर मीडिया से पता चली. नवाजुद्दीन को तलाक की भेजी गई नोटिस का आलिया को जवाब नहीं मिला है. फिलहाल नवाजुद्दीन इन दिनों अपने पैतृक गांव मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में घर पर क्वारंटीइन हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपनी बीमार मां को मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश आए थे.
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर यूजर ने उठाए सवाल तो भड़की अभिनेत्री ने लगा दी लताड़, बोलीं- तमीज से...
Lockdown: एक्टर शक्ति कपूर ने गाने के जरिए बयां किया पैदल चल रहे मजदूरों का दर्द