हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्राइस डलास ने इरफान खान को दी श्रद्धांजलि, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'मैं तुम्हें मिस करती हूं'
हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्राइस डलास हॉवर्ड ने अपनी 9 पॉपुलर पोस्ट का कोलाज बनाकर शेयर किया. इसमें उन्होंने इरफान खान को भी श्रद्धांजलि दी और लिखा कि वह इरफान को मिस करती हैं. उन्होंने लिखा,"खुशी से भरे जीवन का मंत्र यही है कि आप इस बात को स्वीकार करें कि आप असल में कभी भी खुद के नियंत्रण में नहीं हैं."
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान के निधन को आठ महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन दुनियाभर के उनके अभिनेता दोस्त और सहयोगी उन्हें याद कर रहे हैं. फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में उनकी को-स्टार रहीं ब्राइस डलास हॉवर्ड ने उनकी याद में एक नोट शेयर किया है. उन्होंने साल 2020 में सबसे पॉपुलर 9 सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया.
ब्राइस डलास हॉवर्ड ने अपनी 9 पॉपुलर पोस्ट का कोलाज बनाकर शेयर किया. इसमें उन्होंने इरफान खान को भी श्रद्धांजलि दी और लिखा कि वह इरफान को मिस करती हैं. इन तस्वीरों के कोलाज को शेयर करते हुए उन्होंने 'जुरासिक वर्ल्ड' में बोले गए इरफान के डायलॉग को लिखा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इससे सीख लेती हैं.
इरफान को मिस करती हैं ब्राइस
ब्राइस डलास हॉवर्ड इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,"खुशी से भरे जीवन का मंत्र यही है कि आप इस बात को स्वीकार करें कि आप असल में कभी भी खुद के नियंत्रण में नहीं हैं." ब्राइस ने लिखा आगे लिखा,"इरफान ने सिमॉन मसरानी के किरदार में ये बात जुरासिक वर्ल्ड में कही थी. साल 2020 ने भी हमें यही सीख दी है. आपको बहुत मिस कर रही हूं इरफान."
यहां देखिए ब्राइस डलास हॉवर्ड का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
निभाया था जुरासिक वर्ल्ड के मैनेजर का किरदार
इरफान ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में मसरानी कॉर्पोरेशन के सीईओ साइमन मसरानी और जुरासिक वर्ल्ड के मालिक की भूमिका निभाई थी. ब्राइस ने फीमेल लीड क्लेयर डियरिंग की भूमिका निभाई थी. जुरासिक वर्ल्ड की ऑपरेशन मैनेजर की भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में क्रिस प्रैट ने मेल लीड में उन्होंने एक नेवी सील के अनुभवी और एथोलॉजिस्ट और जुरासिक वर्ल्ड के एक वेलोसिरैप्टर विशेषज्ञ और हैंडलर ओवेन ग्रेडी की भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें-
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की तस्वीर पर करीना कपूर ने किया मजेदार कमेंट, बताया अपना पसंदीदा कपल
नन्हे मेहमान के लिए करीना-सैफ के घर खास तैयारी....ड्रीम होम तैयार करने में जुटीं 'बेबो'