Bunty Aur Babli 2 एक्ट्रेस Sharvari Wagh की Ranveer Singh संग फिल्म करने की इच्छा, तारीफ में कही ये बात
Bunty Aur Babli 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही शरवारी वाघ (Sharvari Wagh) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तारीफ में बड़ी बाते कही हैं. शरवारी ने कहा कि वह रणवीर के साथ फिल्म करना चाहती हैं.

Sharvari Wagh: 'बंटी और बबली 2' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू में करने वाली शरवारी वाघ ने एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है. शरवारी वाघ ने बिग पिक्चर रियलिटी शो में फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि रणवीर सिंह ने उन्हें प्रेरित किया है और वह उनके साथ एक बार स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं. 'बाजीराव मस्तानी' में अस्सिटेंट डायरेक्टर रह चुकीं शरवारी वाघ ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है.
बंटी बबली 2 से डेब्यू करने जा रहीं शरवारी वाघ द बिग पिक्चर में फिल्म के प्रमोशन के लिए गईं थी. वहां उन्होनें कहा कि 'यह उनके लिए एक बहुत बड़ा पल है इसलिए नहीं कि वह पहली बार टीवी पर आ रही हैं बल्कि इसलिए क्योंकि वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.'
View this post on Instagram
शरवारी वाघ ने द बिग पिक्चर में प्रमोशन के दौरान कहा कि 2015 में वह बाजीराव मस्तानी की शूटिंग में एक्शन यूनिट में थीं. वहां उन्होनें रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को बहुत करीब से देखा था. शरवारी ने इसी के साथ कहा कि रणवीर सिंह ने उन्हें प्रेरित किया है और रणवीर को हर दिन काम करते हुए देखने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. शरवारी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि एक दिन वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म में काम करें.
शरवारी ने फिल्म के प्रमोशन पर कहा कि पर मैं अभी बहुत खुश और एक्साइटेड हूं क्योंकि यहां रणवीर के शो में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही हूं. अस्सिटेंट डायरेक्टर से लेकर रणवीर सिंह के साथ खड़े होने तक का सफर मेरी बिग पिक्चर का हिस्सा है.
View this post on Instagram
बंटी और बबली 2 में शरवारी वाघ सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक्ट करती हुई दिखाई देंगी. इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी हैं. बंटी और बबली 2 सिनेमा घरों में 19 नवंबर को रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ananya Panday की कजिन Alanna Panday ने कर ली सगाई, फिल्मी अंदाज में बॉयफ्रेंड ने मालदीव के बीच पर किया प्रपोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
