अभिनेता सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म Bunty Aur Babli 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. ये फिल्म 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होने वाली थी. अब मेकर्स ने बताया है कि ये फिल्म इस डेट पर रिलीज नहीं होगी. यशराज फिल्म इस फिल्म की नई डेट का ऐलान बाद में करेगा.


इस फिल्म में सैफ और रानी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी हैं.



फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में ही पूरी हो चुकी है. लॉकडाउन के चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. ये फिल्म पिछले साल 26 जून 2020 को होनी थी लेकिन नहीं हो पाई. अब इनके फैंस को फिल्म देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.


यशराज फिल्मस ने पिछले साल एक पोस्ट के जरिए बताया था कि कोरोना वायरस महामारी से संबंधित अनिवार्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इसकी शूटिंग पूरी हो गई.



आपको बता दें, साल 2005 में बंटी और बबली रिलीज हुई थी जिसमे मुख्य किरदार अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी थे. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म सूपर हिट साबित हुई थी.


अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं  करीब 11 साल बाद बड़े पर्दे पर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी दिखाई देने वाली है. इनकी आखरी फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी.


आपको बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद मेकर्स अब फिल्मों की रिलीज का ऐलान करने लगे हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में अब रिलीज डेट फिर से आगे बढ़ाई जाने लगी हैं. इससे पहले राणा दग्गुबाती की फिल्म हाथी मेरे साथी की रिलीज डेट भी पोस्टपोन हो चुकी है.


यह भी पढ़ें-

पार्टी में मलाइका अरोड़ा के साथ रोमाटिंक हुए अर्जुन कपूर, सामने आईं अमृता अरोड़ा के हाउस पार्टी की INSIDE तस्वीरें



सलमान खान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, जानिए अब तक कौन-कौन से सितारे ले चुके हैं COVID-19 वैक्सीन की डोज