Bunty Aur Babli 2: नए गाने Luv Ju में Siddhant Chaturvedi-Sharvari Wagh ने मचाया सालसा से तहलका, आप भी देखिए ज़बरदस्त वीडियो
शर्वरी ने भी बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) के गाने लव जू (Luv Ju) का लिंक अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, बंटी और बबली इनफिनिटी तक, नई जोड़ी नया प्यार..
![Bunty Aur Babli 2: नए गाने Luv Ju में Siddhant Chaturvedi-Sharvari Wagh ने मचाया सालसा से तहलका, आप भी देखिए ज़बरदस्त वीडियो Bunty Aur Babli 2: Siddhant Chaturvedi-Sharvari Wagh amazing salsa moves in Luv Ju song Bunty Aur Babli 2: नए गाने Luv Ju में Siddhant Chaturvedi-Sharvari Wagh ने मचाया सालसा से तहलका, आप भी देखिए ज़बरदस्त वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/c6be428db29da4d867fc2d66e20bb109_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bunty Aur Babli 2 Luv Ju Song Released: अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) का नया गाना लव जू (Luv Ju) रिलीज हो गया है. इस गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शर्वरी वाघ (Sharvari Wagh) की बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है. इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है. गाने को शंकर, एहसान और लॉय ने कंपोज किया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यशराज फिल्म्स ने गाने का लिंक अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा. लव जू प्यार की नई भाषा है. देखिए 'बंटी और बबली 2' 19 नवंबर को सिनेमाघरों में.
शर्वरी ने भी गाने का लिंक अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, बंटी और बबली इनफिनिटी तक, नई जोड़ी नया प्यार.. आपको बता दें कि गाने में शर्वरी का सिजलिंग अवतार देखने को मिला है. पूल में स्विमसूट से लेकर ग्लैमरस ड्रेसेस तक में शर्वरी काफी खूबसूरत लगी हैं. सिद्धांत के साथ उनकी जोड़ी कमाल लग रही है और दोनों के डांसिंग स्किल्स भी जबरदस्त हैं. इन्होंने गाने में सालसा मूव्स दिखाए हैं. गाना गोवा की खूबसूरत लोकेशन में फिल्माया गया है. शर्वरी की यह डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले वह वेबसीरीज द फॉरगौटन आर्मी में नज़र आईं थीं.
वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह गली ब्वॉय में नज़र आए थे जिसके लिए उन्हें बेहद पसंद किया गया था. बात अगर बंटी और बबली की करें तो इसमें सिद्धांत-शर्वरी के अलावा रानी मुखर्जी और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल है. इस फिल्म में अभिषेक की जगह सैफ अली खान ने ली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)