Bunty Aur Babli 2 Title Track: Rani Mukerji और Saif Ali Khan की Bunty Aur Babli 2 का टाइटल ट्रैक रिलीज, नए अंदाज में पुराने ट्यून की वापसी
Bunty Aur Babli 2 Title Track Out: रानी मुखर्जी और सैफ अली खान (Rani Mukerji And Saif Ali Khan) की फिल्म बंटी और बबली का टाइटल ट्रैक कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
![Bunty Aur Babli 2 Title Track: Rani Mukerji और Saif Ali Khan की Bunty Aur Babli 2 का टाइटल ट्रैक रिलीज, नए अंदाज में पुराने ट्यून की वापसी Bunty Aur Babli 2 Title Track: Rani Mukerji And Saif Ali Khan, Siddhant Chaturvedi And Sharvari Starrer Bunty Aur Babli 2 Title Track Release Bunty Aur Babli 2 Title Track: Rani Mukerji और Saif Ali Khan की Bunty Aur Babli 2 का टाइटल ट्रैक रिलीज, नए अंदाज में पुराने ट्यून की वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/df309030d2218319b8839bb88931071a_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bunty Aur Babli 2 Title Track Released: बॉलीवुड एक्टेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) इसी साल 19 नवंबर को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के टाइटल ट्रैक को रिलीज कर दिया है. यशराज (Yashraj) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस सॉन्ग को 8 नवंबर को रिलीज किया गया है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. रानी और सैफ की जोड़ी लंबे समय के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली हैं. फैंस इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए काफी बेताब हैं. बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी (Siddhant Chaturvedi And Sharvari) की जोड़ी भी नजर आने वाली है. ये दोनों भी बंटी और बबली के टाइटल ट्रैक में नजर आ रहे हैं.
यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस गाने की रिलीज के बारे में जानकारी दी. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- अरे जोड़ी है पहले से हिट, अब आ गया दूसरा वर्जन #BuntyAurBabli2 का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज. शंकर, एहसान और लॉय की तिकड़ी ने इस गाने को गाया है. इन तीनों ने ही पहले गाने को भी तैयार किया था. सिद्धार्थ हादेवन के अलावा पंजाबी गायक बोहेमिया ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है.
मालूम हो साल 2005 में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म बंटी और बबली रिलीज हुई थी. बंटी और बबली 2 उसी फिल्म का सीक्वल है. ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि पुराने बंटी बबली के साथ नए बंटी और बबली भी दिखाई दे रहे हैं. इस बार पुलिसवाले की भूमिका में पंकज त्रिपाठी दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 15: जय और वीरू की दोस्ती में आई दरार, झगड़ा करते दिखे Jay Bhanushali और Vishal Kotian
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)