Rani Mukerji And Saif Ali Khan Bunty Aur Babli 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर फिल्म बंटी बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट 11 सेकंड का है, जिसे देखकर आप फिल्म की पूरी कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं. बंटी बबली 2 साल 2005 में आई अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है. इस बार बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान ने अभिषेक बच्चन की जगह ले ली है. फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान का काफी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है.


बंटी और बबली 2 यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है. इस बार फिल्म में दो जोड़ियां दिखाई दे रही हैं. एक तो सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की और दूसरी जोड़ी है सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शारवरी (Sharvari) की. बंटी और बबली के नाम से सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी लूटते हैं. जिसके बाद वहां के पुलिस को ऐसा लगता है कि पुराने बंटी और बबली ने वापसी कर ली है. इसी के चक्कर में वो लोग सैफ अली खान और रानी मुखर्जी को दबोच लेते हैं. 



ऐसे में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी एक गेम प्लान बनाते हैं जिससे ये पता चल सके कि असली बंटी और बबली का नाम कौन इस्तेमाल कर रहा है. अब इस फिल्म में ये देखना बेहद ही मजेदार होगा कि असली और नकली के जंग में कौन किस पर भारी पड़ने वाला है. बंटी और बबली 2 को वरुण वी शर्मा ने डायरेक्टर किया है. ये फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. बंटी और बबली 2 सिनेमाघरों में 19 नवंबर को दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में पुलिस की भूमिका में नजर आने वाले हैं. बंटी और बबली को पकड़ने के लिए वो कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. 


ये भी पढ़ें..


67th National Film Awards: आज दिए जाएंगे 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानिए कौन-कौन सी फिल्में हैं शामिल


Kubbra Sait ने Sacred Games में Nawazuddin Siddiqui संग दिए Intimate Scene पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात