साल 2016 में 'तेरे बिन लादेन : डेड ऑर अलाइव' बनाई, लेकिन अब इस सीरीज के अगले भाग को लाने का उनका कोई इरादा नहीं है. उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि फिल्म सीरीज पर काम करना चुनौतीपूर्ण रहा.


अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘ये चुनौतीपूर्ण है, खासकर तब जब आप 'तेरे बिन लादेन' जैसी किसी फिल्म को उम्मीदों पर खरा उतारने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे वास्तव में लोगों द्वारा सराहा गया. आप कुछ नया करना चाहते हैं, बॉक्स ऑफिस से हटकर कुछ अलग, लेकिन फिर भी वह योग्य होना चाहिए.’





सीक्वेल के बारे में उन्होंने कहा, हमारे मामले में, ‘दुर्भाग्य से हम काफी ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं इसलिए लोगों को 'डेड ऑर अलाइव' पहले भाग जितनी अच्छी नहीं लगी, लेकिन आखिरकार ये सब सबक ही हैं, लेकिन ये काफी चुनौतीपूर्ण रहा और इसे बनाने के दौरान हमें काफी मजा आया. बदकिस्मती से ये मनमुताबिक व्यवसाय नहीं कर पाई और पहले भाग जितना प्रभाव भी नहीं डाल सकी, खैर फिल्म बिजनेस में ऐसा होता है.’



फिल्म ‘तेरे बिन लादेन 3' के आने की कोई उम्मीद है?


इस पर अभिषेक ने कहा, ‘नहीं मुझे लगता है कि सोते हुए शेर को नहीं छेड़ना चाहिए. 'तेरे बिन लादेन' को लेकर काफी कुछ हो गया. ये एक स्पेशल फिल्म थी, इसे यही रहने देना चाहिए. हमने 'तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव' के साथ कुछ करने का प्रयास किया था, लेकिन बात नहीं बनी इसलिए अब हमें लगता है कि इसे यही छोड़ देना चाहिए.’



'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' और 'जोया फैक्टर' जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक की आने वाली फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' शामिल है, जिसमें मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ के साथ फातिमा सना शेख भी हैं.