मुंबई: बॉलीवुड में फिल्मों और टीवी शो की बंद पड़ी शूटिंग के फिर से शुरू होने के इंतजार के बीच इंडस्ट्री में काम करने वाले तमाम वर्करों व टेक्नीशियनों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इसके तहत 10,000 लोगों को वैक्सीन लगाने‌ का लक्ष्य रखा गया है. 


इंडियन फिल्म एवं टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) और मोशन पिक्चर एंड टीवी प्रोड्यूसर्स वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से इंडस्ट्री से जुड़े वर्करों व टेक्नीशियनों को वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है. IFTPC ने अपनी संस्था से जुड़े सभी निर्माताओं से गुजारिश की है कि वे अपने सभी क्रू मेम्बर्स की सूची भेजें ताकि वैक्सीनेशन के लिए सभी को उचित तरीके से टाइम स्लॉट देने में आसानी हो. 


यह बोले IFTPC के अध्यक्ष 
IFTPC के अध्यक्ष और  जाने-माने फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना वायरस से लड़ने का सबसे कारगर उपाय है और ऐसे में प्रभावी ढंग से चलाये जानेवाले वैक्सीनेशन ड्राइव से ही कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है. साजिद ने इस अभियान को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के बाद महाराष्ट्र में निडर होकर शूटिंग करने‌ की प्रकिया बेहद आसान हो जाएगी. 


इतना रखा गया है लक्ष्य
अभिनेता, निर्माता और IFTPC के सदस्य जेडी मजीठिया ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "इंडस्ट्री से जुड़े जो वर्कर व टेक्नीशियन वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने की हालत में नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं जो लोग पैसे दे सकते हैं उनसे वैक्सीन के डोज के पैसे लिये जाएंगे." जेडी मजीठिया ने आगे कहा, "फिलहाल 10,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और आगे चलकर इस अभियान में हम और भी वर्करों और टेक्नीशियनों को शामिल करने की कोशिश करेंगे."


यहां से शुरू होगा वैक्सीनेशन
उल्लेखनीय है कि फिल्म और टीवी वर्करों व टेक्नीशियनों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए IFTPC ने कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल की मध हासिल है. ये टीकाकरण अभियान शुक्रवार से संस्था के अंधेरी स्थित दफ्तर के परिसर से शुरू किया जाएगा और बाद में इसमें और भी सेंटर जोड़े जाएंगे.