Web Series Based On Teenage Love: ओटीटी का ऐसा प्लेटफार्म (OTT Platform) है एमएक्स प्लेयर (MX Player) जहां बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फिल्में और वेब सीरीज देखी जा सकती हैं. कई ऐसी वेब सीरीज (Web Series) इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जिसमें टीनएज लव (Teenage Love) को दिखाया गया है. आइए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में...


स्कूल डेज (School Days)


साल 2017 में रिलीज हुई थी स्कूल डेज. अभी तक इस सीरीज का एक ही सीजन रिलीज हुआ है. जिसमें चार एपिसोड दिखाए गए थे. दर्शकों को ये सीरीज काफी पसंद आई थी.



फ्लेम्स (FLAMES)


टीनएज लव पर चर्चित वेब सीरीज में से एक मानी जाती है फ्लेम्स. इस सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज किया गया था तो वहीं दूसरा सीजन 2019 में रिलीज हुआ था.



इंदौरी इश्क (Indori Ishq)


टीनएज लव पर ही बेस्ड है इंदौरी इश्क की कहानी. साल 2021 में इस वेह सीरीज का पहला सीजन आया था जिसके 9 एपिसोड हैं. 



ImMature


साल 2019 में ImMature वेब सीरीज रिलीज हुई थी. इस सीरीज में एक ऐसे किशोर की कहानी को दिखाया गया था जो जल्द से जल्द व्यस्क होना चाहता है.



कैंपस डायरीज (Campus Diaries)


किशोरावस्था के प्यार को कैंपस डायरीज में भी बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है



साइबर स्वाड (Cyber Squad)


कुछ ऐसे किशोरों की कहानी साइबर स्काड में दिखाई गई है जो साइबर एक्सपर्ट होते हैं.



गर्लफ्रेंड चोर (Girlfriend Chor)


गर्लफ्रेंड चोर नाम की वेब सीरीज का इस लिस्ट में अगला नाम है. अभी तक इस सीरीज का एक ही सीजन आया है जिसके पांच एपिसोड हैं.



ये भी पढ़ें :- MX Player Web Series: बिना पैसे खर्च किए देखना चाहते हैं बढ़िया कंटेंट, तो एमएक्स प्लेयर पर जरूर देखें ये वेब सीरीज


ये भी पढ़ें :-Farhan-Shibani Wedding: मेहंदी फंक्शन में Rhea Chakraborty ने Anushka Dandekar के साथ लगाए ठुमके, 'मेहंदी लगा के रखना' पर किया डांस