Rahul Vaidya से फिर कभी बात नहीं कर सकती Sana Makbul, बताई इसके पीछे की वजह
Sana Makbul Can never talk to Rahul Vaidya again: सना मकबूल और राहुल वैद्य की दोस्ती तब प्रभावित हुई जब उनके फैंस सोशल मीडिया पर आपस में बहस करने लगे.
Sana Makbul Can never talk to Rahul Vaidya again: एक्ट्रेस सना मकबूल, जिन्होंने हाल ही में राहुल वैद्य के साथ रिएलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भाग लिया था. हाल ही में उन्होंने सिंगर के साथ अपने मतभेदों के बारे में बात की. अपने एक इंटरव्यू में सना ने कहा था कि वह राहुल से फिर कभी बात नहीं कर सकतीं. उन्होंने राहुत के व्यवहार को 'छोटा' और 'किडिश' भी कहा. हाल ही में, सना ने इंटरव्यू में कहा कि ''बिग बॉस' के पूर्व प्रतियोगी उनका अच्छा दोस्त था और जब 'खतरों के खिलाड़ी' का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था, तब किसी ने ट्विटर पर उनके स्टंट करने के बारे में कमेंट किया था'.
View this post on Instagram
Sana Makbul recent Interview: सब कुछ कैसे शुरू हुआ, इस पर विस्तार से बताते हुए, सना मकबूल ने कहा, 'मैं स्विमवियर की तस्वीरें पोस्ट करती हूं, लेकिन मुझे कभी नेगेटिव कमेंट नहीं मिले. अचानक, किसी ने मेरे अकाउंट पर राहुल और एक्सवाईजेड पार्टी के बारे में टिप्पणी की और मैं बीच में कूद पड़ी. मुझे फैंस को यह महसूस करवाना पसंद है कि मैं ध्यान दे रही हूं. मेरे उस ट्वीट को लाइक और रीट्वीट करने का कोई मतलब नहीं था. उन्होंने नहीं सोचा था कि यह लड़की ऐसा कर सकती है. तो यह राहुल या किसी और के लिए एक डायरेक्ट बात नहीं थी.
Sana Makbul on Rahul Vaidya: सना ने आगे कहा, 'आरकेवी के फैंस ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया. राहुल को पता चला कि कुछ हो रहा है और मुझे मैसेज किया. मैंने उन्हें इसे अनदेखा करने के लिए कहा और अचानक 15 दिनों के बाद, उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. उसने ऐसा क्यों किया? हमारी दोस्ती खराब कर दी'. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि 'उन्होंने राहुल के साथ बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन बाद में महसूस किया कि उनके साथ न उलझना ही बेहतर है. सना ने राहुल के व्यवहार को 'छोटा' और 'किडिश' कहा. सना ने कहा कि वह शायद राहुल से फिर कभी बात नहीं कर सकती हैं'.
View this post on Instagram
Sana Makbul Serials: वर्कफ्रंट की बात करें तो 'खतरों के खिलाड़ी' से पहले सना सुपरनैचुरल शो 'विश ऐज डॉ आलिया सान्याल' में नजर आई थीं. उन्होंने 2010 में 'ईशान: सपनों को आवाज दे' टीवी शो के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्हें सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में लावण्या' की भूमिका निभाकर पहचान मिली थी. बाद में उन्हें 'अर्जुन' और 'आदत से मजबूर' जैसे शोज में भी देखा गया.
यह भी पढ़ेंः
Kangana Ranaut ने सिर्फ 10 दिन में किया था अपना 5 किलो वजन कम, जानें उनका Diet Plan