दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की आज से शुरुआत हो रही है. साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से इस फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया था. हर साल इस फेस्टिवल को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है. फेस्टिवल के दौरान दुनिया के कई देशों में बनी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है.


इस साल यह फेस्टिवल 6 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जनवरी में इस बारे में जानकारी दी गई थी. कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत साल 1939 में हुई थी. इसे विश्व के सबसे सम्मानजनक फिल्म फेस्टिवलों में से एक माना जाता है. 


Sunny Leone House Pics: दो आलीशान घरों में महारानी की तरह रहती हैं सनी लियोनी, देखें Inside तस्वीरें


इस समारोह में दुनियाभर के टॉप निर्देशकों की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाता है. दुनिया के लगभग हर देश से फिल्म स्टार्स इस महाकुंभ में पहुंचते हैं. हर साल उनका रेड कार्पेट लुक सुर्खियों में रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसबार इस फेस्टिवल में देश विदेश की 24 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.


इस साल कई विदेशी स्टार्स फेस्टिवल में नहीं लेंगे भाग


ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर स्पाइक ली इस साल फेस्टिवल के लिए जूरी के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. जूरी में शामिल अन्य लोगों में मैगी गिलेनहाल, मेलानी लॉरेंट, सोंग कांग-हो, ताहर रहीम, माटी डियोप और मायलेन फार्मर शामिल हैं. इस साल कोरोना महामारी की वजह से कई विदेशी फिल्म स्टार्स फेस्टिवल में शामिल नहीं हो सकेंगे. जूरी मेंबर्स के जरिए फेस्टिवल के आखिरी दिन विजेताओं की घोषणा की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Khushi Kapoor Photos: रेड ड्रेस में खुशी कपूर ने कराया फोटोशूट, हूबहू मां श्रीदेवी की तरह आईं नज़र, देखें तस्वीरें


Bharti Singh House: कभी परिवार के साथ एक कमरे के घर में रहती थी कॉमेडी क्वीन, आज है करोड़ों के आलीशान घर की तस्वीरें