Captain America Upgraded His iPhone: कैप्टन अमेरिका (Captain America) फेम क्रिस इवांस इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो लेटेस्ट पोस्ट की है, उससे हॉलीवुड एक्टर (Hollywood Actor) के सिंपल लाइफस्टाइल पता चलता है. किस इवांस की रियल लाइफ में बेहद सादगी भरी है. वैसे तो क्रिस इवांस (Chris Evans) लगभग 80 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उन्होंने सालो बाद अपना फोन बदला है. और यही वजह है कि वो इन दिनों चर्चा में है.
'कैप्टन अमेरिका' में अपने किरदार के जरिए मशहूर हुए क्रिस इवांस ने कई साल बाद अपना फोन बदला है. इस बात की जानकारी खुद हॉलीवुड एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि फोन खराब हो गया है. वह अपने आईफोन को अपग्रेड कर रहे हैं. वह इस फोन को काफी मिस करेंगे.
क्रिस इवांस ने अपने iPhone 6 की फोटो शेयर करते हुए लिखा, RIP iPhone 6. हमने अच्छा समय बिताया और मैं तुम्हारा होम बटन को बहुत मिस करूंगा. मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा, जो रात में चार्ज करने की कोशिश जारी रहती थी. कैसे बैटरी 100% से 15% पर आ जाती थी.
क्रिस इवांस डेब्यू फिल्म
बता दें, 'कैप्टन अमेरिका' फेम क्रिस इवांस एक अमेरिकन एक्टर हैं. उन्होंने फिल्म 'अपोजिट सेक्स' (Opposite Sex) से साल 2002 में डेब्यू किया था. क्रिस इवांस को लोकप्रियता मार्वल (Marvel) सुपरहीरो की 'कैप्टन अमेरिका' फिल्म के स्वीटन रोजर्स किरदार से मिली. सबसे हैंडसम स्टार क्रिस इवांस (Chris Evans Popularity) को वेस्टर्न कंट्रीज में खूब पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब फैन फॉलोविंग है.