Karan Mehra News: मुश्किलों में घिरें टीवी एक्टर करन मेहरा, पत्नी Nisha Rawal की शिकायत पर मुबंई पुलिस ने दर्ज किया केस
Karan Mehra News: टीवी एक्टर करन मेहरा एक बार फिर मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं. बता दें कि करन और उनके परिवार के खिलाफ उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने अब करन के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
![Karan Mehra News: मुश्किलों में घिरें टीवी एक्टर करन मेहरा, पत्नी Nisha Rawal की शिकायत पर मुबंई पुलिस ने दर्ज किया केस Case registered against Yeh Rishta Kya Kehlata Hai actor Karan Mehra and family after Nisha Rawal complaint Karan Mehra News: मुश्किलों में घिरें टीवी एक्टर करन मेहरा, पत्नी Nisha Rawal की शिकायत पर मुबंई पुलिस ने दर्ज किया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/06c1bf17e68efd37d42ef1a7ead75231_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर करन मेहरा और निशा रावल का विवाद पिछले काफी दिनों से मीडिया की लाइमलाइट में छाया हुआ है. कुछ दिन पहले दोनों के बीच हुई बहस ने मारपीट का रूप ले लिया था. वहीं दोनों के बीच कथित मारपीट के मामले में अब केस भी दर्ज कर लिया गया है. दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करन मेहरा और उनके परिवार के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.
करन मेहरा पर परिवार समेत केस दर्ज
खबरों के मुताबिक निशा रावल की तरफ से करन मेहरा और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट और शोषण के आरोप लगाए हैं. करन मेहरा के अलावा अजय मेहरा, बेला मेहरा, कुणाल मेहरा के खिलाफ भी शिकायत दी गई है. इसके अलावा निशा रावल ने करण मेहरा पर उनके अकाउंट से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भी निकालने का आरोप लगाया है.
करन ने बैंक अकाउंट से एक करोड़ रूपये निकाले- निशान
दरअसल करन मेहरा को पिछले महीने ही पत्नी निशा रावल के साथ घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस निशा ने करन के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए थे. जिसमें उन्हें सिर पर चोट आई थी. वहीं करन ने कहा था कि निशा ने खुद ही दीवार पर अपना सिर कई बार पटका था. निशा ने करन पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए थे. निशा और करन ने साल 2012 में शादी की थी और पिछले कुछ दिनों से ये कपल अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें-
बिग बॉस फेम Shenaaz Gill ने डब्बू रतनानी के फोटोशूट में दिखाया ग्लैमरस अवतार, BTS वीडियो हुआ Viral
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)