अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में अभिनेत्री और उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई ने करीब 8 घंटे लंबी पूछताछ की. रिया फिलहाल पूछताछ के बाद DRDO के गेस्ट हाउस से रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने भी सीबीआई ने पूछताछ की है. इसके बाद रिया से सीबीआई अभी और भी पूछताछ करेगी. आज हुई इस पूछताछ की कुछ अहम कड़िया हम आपके लिए लेकर आए हैं.
आज हुई पूछताछ में बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई के कई सारे सवालों के गोल-मोल जवाब दिए हैं. इतना ही नहीं सीबीआई के कुछ सवालों को रिया ने टाल भी दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रिया से सीबीआई फिर से पूछताछ कर 4 सकते है. इसके साथ ही इस मामले से जुड़ी सभी गवाहों, आरोपियों और संदिग्धो से सीबीआई अपने हिसाब से जांच और पूछताछ करेगी.
रिया से फिर से पूछताछ को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं हैं लेकिन बताया जा रहा है कि रिया के जवाबों से सीबीआई संतुष्ट नहीं है. ऐसे में फिस से रिया से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. दरअसल, रिया ने सीबीआई को इस पूछताछ के दौरान बताया है कि उन्हें कि इस बात की जानकारी नहीं है कि 8-14 जून के बीच क्या-क्या हुआ. रिया चक्रवर्ती के इस सवाल से सीबीआई संतुष्ट नहीं है. इसके साथ ही रिया ने ये सीबीआई से ये भी कहा है कि उनपर लग रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
रिया ने सीबीआई को बताया कि 8 जून को उनका और सुशांत का ब्रेकअप हो गया था. वहीं जब सीबीआई ने रिया से ब्रेकअप का कारण पूछा तो रिया ने इसका साफतौर पर जवाब नहीं दिया.
इसके साथ ही रिया ने ये भी बताया कि उन्होंने सुशांत के कोई भी पैसे नहीं हड़पे हैं. साथ ही सुशांत की तबीयत के बारे में बात करते हुए रिया ने कहा है कि सुशांत के डिप्रेशन के सबूत डॉक्टर्स दे सकते हैं. रिया ने सुशांत की परेशानी के बारे में बात करे हुए बताया है कि सुशांत अपनी बहन प्रियंका और मेरे खराब रिश्तों के कारण परेशान था.