बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई ने करीब 11 घंटे पूछताछ की. लंबी चली इस पूछताछ के बाद सिद्धार्थ पीठानी डीआरडीओ के ऑफिस से बाहर निकल चुके हैं. मामले में सीबीआई जांच को आज चौथा दिन था. इससे पहले सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर सुशांत की मौत का रिक्रिएशन भी करने के लिए पहुंची थी.


सुशांत सिंह मौत मामले में जांच के चौथे दिन सीबीआई ने एक बार फिर से उन्हीं चारों लोगों के साथ जांच को आगे बढ़ाया जिनसे वह शुरुआती 3 दिनों के दौरान लंबी पूछताछ कर चुकी है. इस बीच CBI ने आज एक बार फिर से कूपर अस्पताल का दौरा किया और वहां पर सुशांत की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से बातचीत भी की. इन सबके बीच खबर ये भी सामने आई कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. लेकिन रिया चक्रवर्ती के वकील ने ऐसे किसी समन के मिलने से साफ इनकार कर दिया, लिहाज़ा उसको लेकर असमंजस बना हुआ है.


इसके साथ ही सीबीआई की टीम उस होटल में भी गई, जहां पर यूरोप दौरे से आने के बाद सुशांत और रिया रूके थे. होटल में पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम ने वहां पर सिक्योरिटी इंचार्ज से जानकारी हासिल की और वह जानकारी हासिल करने के बाद एक बार फिर से वापस गेस्ट हाउस पहुंच गई.

इस बीच दिनभर ऐसे कई मौके आए जब सीबीआई की टीम गेस्ट हाउस से बाहर निकली और अलग-अलग जगहों पर गई. हालांकि सीबीआई की ये टीमें कहां कहां गई इस बारे में कोई ठोस जानकारी निकलकर नहीं पता चली है. लेकिन इतना जरूर है कि सुशांत मौत मामले में सीबीआई के अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं और सबका मकसद एक ही है कि यह पता लगाया जा सके कि सुशांत की मौत खुदकुशी थी या हत्या.