मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने तीसरे दिन करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. रिया चक्रवर्ती रविवार को सुबह 10.30 बजे के करीब डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थीं. इसके बाद शाम करीब 7 बजे पूछताछ के बाद बाहर निकलीं. सूत्रों के मुताबिक, आज की पूछताछ में रिया का बर्ताव ठीक नहीं था. पूछताछ के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया.
ड्रग्स से जुड़े सवाल पर भड़की रिया
रिया के अलावा सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मौजूद रहे. पहले दिन रिया से सीबीआई ने दस घंटे और दूसरे दिन करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी. सूत्रों ने जानकारी दी कि ड्रग्स से जुड़े सवालों पर रिया चक्रवर्ती भड़क गईं. तीन दिनों की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती से 100 से अधिक सवाल पूछे गए हैं.
रिया ने की बहस
सूत्र ने कहा कि एजेंसी उनसे सुशांत के क्रेडिट कार्ड और अभिनेता के मेडिकल उपचार के दौरान किए गए खर्च के बारे में पूछताछ की गई. इसके साथ ही ड्रग्स को लेकर भी पूछताछ की गई जिसपर रिया भड़क गईं. इसके साथ ही सूत्र ने ये भी बताया है कि आज हुई पूछताछ के दौरान रिया ने सीबीआई की टीम से बहस भी की. रिया ने महिला अधिकारी नूपुर प्रसाद से बहस की.
इन सवालों पर चुप हो गईं रिया
सुशांत के पैसे खर्च करने के सवाल पर रिया ने बताया कि वो सुशांत के पैसे खर्च नहीं करती थी बल्कि सुशांत खुद खर्चा करते थे. इसपर सीबीआई ने सवाल किया कि अगर ऐसा था तो उन्होंने सैमुअल मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड का पिन क्यों हासिल किया? सीबीआई के इस सवाल पर रिया ने चुप्पी साध सी.
इसके साथ ही रिया ने सुशांत के डिप्रेशन में होने को लेकर मेडिकल रिपोर्ट का दावा किया. इसपर सीबीआई ने सवाल किया कि अगर सुशांत डिप्रेशन में थे तो वो उन्हें छोड़कर क्यों चली गईं? सीबीआई के इस सवाल का जवाब भी रिया के पास नहीं मिला. बताया जा रहा है कि इन्ही सवालों की चिढन के कारण रिया की सीबीआई से बहस हुई. रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने 8 जून (जिस दिन रिया सुशांत का घर छोड़कर गई थीं) को लेकर भी सवाल किया.