बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से पूरी फिल्म इडस्ट्री दो गुटों में बट चुकी है, जिसकी वजह से सुशांत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस चल रही है. फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी कलाकार भी लागातार सुशांत के केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि सुशांत की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई करने वाली है. इस खबर के बाद सुंशात की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया हैं.



इसके अलावा इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को कोई राहत नहीं दी. सुशांत के केस में एक्ट्रेस रिया की याचिका पर न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने सुनवाई की, जिसमें रिया को संरक्षण देने से इनकार कर दिया गया. इसके अलावा सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग को मंज़ूरी दे दी गई है.





सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों फैंस काफी खुश हैं. साथ ही उनकी बहन भी अब राहत की सांस ले रही हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि अब उनके भाई को इंसाफ मिलेगा. सुशांत की बहन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि- 'CBI it is!
#JusticeForSushant #CBIEnquiryForSSR #CBIenquiry'.



श्वेता सिंह कीर्ति के इस ट्वीट के बाद सुशात सिंह राजपूत के तमाम फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं. सुशांत के एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'हमे जल्दी ही जीत मिलेगी, हमें न्याय मिलेगा. हम अपराधियों को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें फांसी पर लटकाया जाए. हम सीबीआई जांच से खुश हैं. भगवान सीबीआई टीम की मदद करें मगर हमारे SSR को वापस कौन लाएगा #CIFIFSSR.'