हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हाथों में सौंपी है और सीबीआई ने अपनी छानबीन भी शुरू कर दी है. सुशांत के केस के लिए सीबीआई की टीम एक बार फिर मुंबई के अंधेरी में स्थिति वाटर स्टोन रिजॉर्ट में पहुंची, जहां उन्होंने रिजॉर्ट के स्टाफ से पूछताछ की. आपको बता दें कि इस रिजॉर्ट में सुशांत का 2 महीने तक इलाज चला था. इसी रिजॉर्ट में आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव जोशी को भी बुलाया गया था.


इस बात की जानकारी सीबीआई को सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से पता लगी है. आपको बता दें कि इस 5 स्टार रिसॉर्ट का एक दिन का किराया लगभग 5 हजार से 8 हजार रुपए तक है, जिसमें टेनिस लॉन से लेकर स्पा, पर्सनल ट्रेनर, जिम, मेडिटेशन सेंटर और योग सेंटर जैसी सुविधाएं हैं.



आध्यात्म गुरु मोहन सदाशिव जोशी का कहना है कि उन्हें पिछले साल रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. जिसके बाद 2 बार उनकी सुशांत से मुलाकात हुई थी. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए आध्यात्मिक गुरू मोहन सदाशिव जोशी ने बताया कि 'वो 22 और 23 नवंबर को सुशांत से वाटर-स्टोन रिसॉर्ट में मिले थे. 22 नवंबर 2019 को मैंने उन्हें ब्लेसिंग दी और 23 नवंबर को रिया का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि सुशांत अच्छे हैं. फिर उसी दिन मेरी सुशांत से फिर मुलाकात हुई. मैंने सुशांत और रिया के साथ लंच भी किया था.'



जोशी के अनुसार, जब वो पहली बार सुशांत सिंह राजपूत से मिले थे तब वो डिप्रेशन में थे. उन्होंने सुशांत का इलाज किया और अगले ही दिन उन्हें बताया गया कि वो 90 प्रतिशत तक ठीक हो गए हैं. आध्यात्म गुरू मोहन सदाशिव जोशी ने ये भी बताया कि वो लोगों का उपचार कैसे करते हैं, उन्होंने बताया, 'मेरे हाथ गरम रहते हैं, ऊर्जा इंसान की बॉडी में जाती है जो उसे ठीक करती है.' उन्होंने ये भी बताया कि वो लोगों का इलाज करने के लिए फीस नहीं लेते मगर कोई अपनी इच्छा से कुछ देना चाहे तो वो उसे ले लेते हैं. उनके मुताबिक, वो एक नास्तिक हैं. इलाज के लिए वो किसी भी तरह की पूजा पाठ नहीं करते. जोशी को बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो नहीं गए. इस बारे में उन्होंने कहा कि- 'मैंने पुलिस को बताया कि मैं 70 साल का हूं मेरी एंजियोग्राफी हुई है, मैं इतनी दूर नहीं आ सकूंगा. जो भी मैंने किया उसका रिकॉर्ड है. मैं उसे भेज सकता हूं.'