Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. रविवार को सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) को जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला था. जिसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है और अब सलमान खान के घर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची हैं. सलमान के घर सीबीआई ऑफिसर पहुंचने की तस्वीरें सामने आई हैं.


सीबीआई ने अभी तक जांच की कोई डिटेल्स शेयर नहीं की हैं. सोमवार की सुबह ही सलमान के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है.


सलीम खान को मिला था लेटर
सलमान खान के पिता सलीम खान जब रविवार को सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे. 






सलमान पर हमले का बनाया गया था प्लान
फिल्म रेड्डी की शूटिंग के दौरान लारेंश विश्नोई ने अपने गुर्गों के जरिए सलमान पर हमले का प्लान तैयार किया था मगर शूटरों को मनमाफिक हथियार न मुहैया होने के चलते यह प्लान फेल हो गया था.  सलमान खान को मारने के प्लान के मामले में उस वक्त दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल काउंटर इंटेजलिस युनिट ने मुंबई के वासी से लारेश बिश्नोई गैंग के तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार भी किया था सलमान खान को मारने की साजिश के प्लान में.


ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan नहीं ब्लकि यह ऐक्टर था DDLJ के लिए पहली पसंद, इस हॉलीवुड अभिनेता को भी मिला था ऑफर


Rubina Dilaik करना चाहती थीं सुसाइड, नेशनल टीवी पर दुनिया के सामने खुद किया था वजह का खुलासा