SSR Case: सुशांत की बहन मीतू सिंह से CBI कल करेगी पूछताछ, 8 से 12 जून तक की घटनाओं को समझेगी जांच एजेंसी
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. 8 से 12 जून तक मीतू सिंह सुशांत के साथ थीं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सोमवार को उनकी बहन मीतू सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. ये पहली बार है जब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के किसी सदस्य को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई मीतू सिंह से डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पूछताछ करेगी. इस पूछताछ से दौरान सीबीआई का 8 जून से 12 जून की घटनाओं को समझने पर फोकस रहेगा.
सीबीआई अभी तक रिया चक्रवर्ती से तीन बार लंबी पूछताछ कर चुकी है. ऐसे में अब मीतू सिंह को रिया के दावे के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. मीतू सिंह के बाद सीबीआई सुशांत के बाकि परिवार वालों से भी पूछताछ करेगी.
मीतू सिंह के अलावा सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और उनके पति से भी पूछताछ होगी. बता दें कि प्रियंका फरीदाबाद में रहती हैं. ऐसे में प्रियंका और उनके पति का स्टेटमेंट दिल्ली की टीम दर्ज करेगी.
इसके साथ ही जरूरत महसूस होने पर सुशांत की बहनों, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश को आमने-सामने बिठाकर सवाल जवाब भी किए जा सकते हैं. सुशांत की बहन मीतू 8 से 12 जून तक भाई के साथ ही थीं. ऐसे में उनसे इन पांच दिनों के दौरान हुए घटनाक्रम के बारे में पूछा जाएगा. बता दें कि 8 जून वहीं तारीख है जब रिया सुशांत का घर छोड़कर गई थीं और फिर 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे.
सीबीआई ने इस मामले में अभी तक रिया चक्रवर्ती से तीन बार पूछताछ की है. रिया से आज तीसरी बार सीबीआई ने पूछताछ की थी. दूसरी बार हुई पूछताछ में सीबीआई जहां रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं तो वहीं आज तो रिया ड्रग्स से जुड़े सवालों पर अधिकारियों पर ही भड़क गईं.