बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से शनिवार की पूछताछ खत्म हो गई. सीबीआई ने आज करीब सात घंटे तक पूछताछ की. डीआरडीओ गेस्ट हाउस से रिया चक्रवर्ती पुलिस की सुरक्षा के बीच अपने घर के लिए निकलीं. बता दें कि आज रिया से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई.
पूछताछ के लिए जाने से पहले मुंबई पुलिस के दो से तीन सिपाही रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचे थे. रिया चक्रवर्ती ने अपनी सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस से गुहार लगाई थी कि उन्हें सुरक्षा दी जाए. रिया चक्रवर्ती ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर भी मुंबई पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है.
रिया चक्रवर्ती के आने से पहले सुशांत सिंह केस के तमाम राजदार डीआडीओ गेस्ट हाउस में मौजूद थे. इन राजदारों में शामिल सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह से सीबीआई पूछताछ की है.