(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वाजिद खान की मौत के 6 महीने बाद उनकी पत्नी कमलरुख बोलीं- धर्म परिवर्तन न करने पर मिली थी तलाक की धमकी
वाजिद खान का 1 जून 2020 को निधन हो गया था. वाजिद और उनके परिवार पर पत्नी कमलरुख ने सोशल मीडिया के जरिए गंभीर आरोप लगाए थे. अब उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में खुलासे किए हैं.
नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान की मौत के करीब 6 महीने बाद उनकी पत्नी कमलरुख ने एक इंटरव्यू में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उनके मुताबिक शादी के बाद वाजिद ने उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया था, ऐसा न करने पर तलाक की धमकी भी दी थी. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने ससुराल वालों पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था.
उन्होंने बताया कि वाजिद और उनके बीच शादी से पहले करीब 10 साल लंबा रिलेशनशिप रहा. शादी के बाद वाजिद के परिवार वाले धर्म परिवर्तन के लिए कहने लगे. कुछ समय बाद वाजिद ने भी उन पर ऐसा करने का प्रेशर बनाया. जब कमलरुख ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया, तो उन्होंने तलाक देने की धमकी दे डाली. उनके मुताबिक साल 2014 में वाजिद ने तलाक की अर्जी भी डाली थी, जो मंजूर नहीं हुई. इसके बाद वे एक दूसरे से अलग रहने लगे.
कमलरुख की मानें तो कुछ समय बाद वाजिद ने अपनी हरकतों के लिए उनसे माफी मांगी थी. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुछ दिनों पहले कमलरुख ने वाजिद और उनके परिवार पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने वाजिद खान की मौत के बाद उनके परिवार वालों पर संपत्ति हड़पने का आरोप भी लगाया था.