Reena Roy In Superstar Singer 2: रीना रॉय का नाम 70 और 80 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है. अपने जमाने में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया था. फिल्मों के साथ-साथ रीना लोगों के बीच अपनी खूबसूरती को लेकर भी काफी मशहूर थीं और हर जगह उनके चर्चे हुआ करते थे. रीना लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका लेटेस्ट लुक देखने को मिल रहा है.


इस शो में आने वाली हैं नज़र


हाल ही में इंस्टाग्राम पर सोनी टीवी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें रीना रॉय दिख रही हैं. दरअसल, ये वीडियो सोनी टीवी के रियल्टी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ (Superstar Singer 2) का है जिसमें रीना रॉय गेस्ट के तौर पर नज़र आने वाली हैं और ये उसका प्रोमो वीडियो है.


रीना रॉय शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ स्टेज पर धमाकेदार एंट्री करती हैं और उनका पॉपुलर गाना निशा­..निशा बजता है, जिसके बाद शो के जज हिमेश रेशमिया समेत वहां मौदूज सभी लोग खड़े हो जाते हैं. आगे बच्चों की तरफ इशारा करते हुए रीना रॉय कहती हैं कि जो ये छोटे छोटे एटम बॉम्ब हैं, मैं बस उनके लिए यहां आई हूं.






आगे रीना रॉय बच्चों के परफॉर्मेंस को एंजॉय करती हैं. और फिर एक समय ऐसा आता है जब वो फिल्म ‘विश्वनाथ’ के शत्रुघ्न सिन्हा के पॉपुलर डायलॉग ‘जली को आग कहते हैं बुझी राख कहते हैं’ को अपने अंदाज़ में बोल वहां का माहौल बना देती हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रीना रॉय भी नज़र आई थीं.


अब भी बेहद खूबसूरत दिखीं रीना रॉय


सुपरस्टार सिंगर 2 (Superstar Singer 2) के इस प्रोमो वीडियो को देखकर मालूम होता है कि ये एपिसोड काफी दमदार होने वाला है. वहीं अगर बात रीना रॉय (Reena Roy) की करें तो सालों बाद वो अब भी काफी खूबसूरत दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें-


The Kapil Sharma Show की ‘दादी’ Ali Asgar ने अचानक शो छोड़ने की बताई वजह, बोले- इतना रायता फैल गया था कि...


Watch: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद बिपाशा बसु ने पहली बार शेयर किया वीडियो, क्यूट अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं