'A Suitable Boy' को लेकर उत्साहित ईशान खट्टर, इंस्टाग्राम पर शेयर की नई तस्वीर
ये सीरीज बीबीसी वन के बाद नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही इसका एलान किया था, जिसकी मदद से भारतीय दर्शक भी इसे देख पाएंगे.
!['A Suitable Boy' को लेकर उत्साहित ईशान खट्टर, इंस्टाग्राम पर शेयर की नई तस्वीर A Suitable Boy actor Ishaan Khattar shares new still from upcoming TV Series 'A Suitable Boy' को लेकर उत्साहित ईशान खट्टर, इंस्टाग्राम पर शेयर की नई तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/23195137/Ishan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे युवा एक्टर ईशान खट्टर जल्द ही दिग्गज निर्देशक मीरा नायर की टीवी सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में दिखने वाले हैं. ईशान अपनी इस सीरीज को लेकर बेहद उत्सुक हैं और उन्होंने हाल ही में शो के एक सीन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. फिलहाल, ये टीवी सीरीज बीबीसी वन पर 26 जुलाई से प्रसारित होगी.
फिल्म धड़क से लोगों की नजरों में आए ईशान की इस सीरीज का सबको इंतजार है. ईशान ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें वो होली खेलते हुए दिख रहे हैं. अपने पोस्ट में ईशान ने लिखा, “#ASuitableBoy इस रविवार से रात 9 बजे (BST) बीबीसी वन पर शुरू हो रहा है.” इस तस्वीर में ईशान के साथ गीता अग्रवाल और यूसुफ भी दिख रहे हैं.
तबू के साथ नजर आएंगे ईशान
ये सीरीज बीबीसी वन के बाद नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही इसका एलान किया था, जिसकी मदद से भारतीय दर्शक भी इसे देख पाएंगे. ये सीरीज, जाने-माने साहित्यकार विक्रम सेठ के प्रसिद्ध उपन्यास ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ पर ही आधारित है. इसमें ईशान के अलावा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने नाम भी काम कर रहे हैं. इस सीरीज में तबू, राम कपूर, रसिका दुग्गल और नमिता दास भी दिखेंगे. इसी महीने की शुरुआत में सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही इसको लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें
सुशांत से पहले ऋतिक को मिली थी फिल्म 'पानी', हॉलीवुड स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट को भी किया था अप्रोच?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)