Mulayam Singh Yadav Funeral: सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में देश के जाने-माने नेता और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया. उनके निधन के बाद से देश में शोक की लहर है. सैफई में नेताजी को अंतिम विदाई देने देशभर से लोग पहुंच रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishekh Bachchan) भी अपनी मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ नेताजी जो श्रद्धाजंलि देने पहुंचे.


जया बच्चन के साथ आए अभिषेक बच्चन


सैफई के मेला ग्राउंड में नेताजी के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारी संख्या में लोग पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं, जिनमें आम लोगों से लेकर राजनेता, और बॉलीवुड अभिनेता तक शामिल हैं. बॉलीवुड अदाकारा और समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन भी नेताजी को विदाई देने पहुंची. जया बच्चन के साथ उनके बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी नज़र आए.


जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धाजंलि पेश की. बता दें, सैफई का ये मेला ग्राउंड मैदान जहां नेताजी को विदाई दी जा रही है, वो उनके कोठी से लगभग 500 से मीटर की दूरी पर है. वहीं भारी संख्या में लोग पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं.



अमिताभ बच्चन से थी दोस्ती


बहरहाल, जहां एक तरफ मुलायम सिंह यादव राजनीति के दिग्गज थे तो वहीं अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज हैं. वहीं इन दिग्गजों में काफी अच्छी दोस्ती थी. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन नेताजी की पार्टी सपा से सांसद भी हैं. बहरहाल, नेताजी के निधन की खबर आते ही बॉलीवुड में भी शोक की लहर देखने को मिली. कई सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रद्धाजंलि दी. और अब जया बच्चन और अभिषेक बच्चन उनके अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचे.


ये भी पढ़ें-


असल जिंदगी में काफी डरपोक हैं Katrina Kaif, बताया भूत आया सामने तो क्या होगा उनका हाल...


बॉलीवुड में काम करने को लेकर बोले Fawad Khan , 'मैंने अच्छे दोस्त बनाए लेकिन अब कोई मेरे साथ काम नहीं...'