हैदराबाद: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी. अपकमिंग फिल्म 'आचार्य' की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस अब एक्टर चिरंजीवी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं फिल्म 'आचार्य' की शूटिंग शुरू करना चाहता था, इससे पहले कोरोना टेस्ट कराया. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि कोई कोरोना का लक्षण नहीं है. मैंने तुरंत खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है. मैं चाहता हूं कि हर कोई जो मुझे पिछले 4-5 दिनों में मिला है, वो अपनी टेस्टिंग करवा लें. मैं आपको समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य की जानकारी देता रहूंगा."
तेलंगाना में दर्ज हुए 857 नए कोविड-19 मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस मामलों ने सोमवार को 2.51 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नए 857 मामले सामने आए हैं. इस संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 2,30,568 लोग ठीक हो गए हैं. मार्च के पहले सप्ताह में पहला मामला सामने आने के बाद से लगभग आठ महीनों में संक्रमण के कुल मामले 2,51,188 हो गए हैं.
राज्य में अब 19,890 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 17,135 आइसोलेशन में हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में और 4 मरीजों के निधन के साथ राज्य में वायरस से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 1381 हो गई है. राज्य में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले 0.55 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 92.4 प्रतिशत के मुकाबले 91.50 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें-
पति विवेक दहिया के बर्थडे पर दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा प्यारा नोट, पढ़कर आप भी लुटाएंगे प्यार
आज रिलीज होगी अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की 'लक्ष्मी', जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारी