भारत में वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक और इसके यूजर्स के लिए फिलहाल अच्छा वक्त नहीं चल रहा है. लगातार इस ऐप के खिलाफ मामले आ रहे हैं और इसको बैन करने की मांग लगातार तेज होती जा रही है. अभी तक ट्विटर पर इसके खिलाफ अभियान चल रहा था, तो वहीं गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग में भी गिरावट आई. अब एक्टर मुकेश खन्ना भी इस अभियान में कूद पड़े हैं. उन्होंने इस ऐप को भी 'चाइनीज वायरस' बताते हुए कहा कि इससे भी बचना बेहद जरूरी है.


युवाओं को बिगड़ने से बचाना जरूरी


मुकेश खन्ना ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इसका बहिष्कार करने की सलाह लोगों को दी. ऐप की रेटिंग कम होने पर बोलते हुए कहा, "कोरोना की बुरी खबरों के बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि एक और चाइनीज वायरस जिसका नाम टिकटॉक है, वो हमसे दूर-ओझल हो रहा है. उसकी रेटिंग 4.5 से 1.2 पर आ गई है."


उन्होंने खुशी जताई कि लोग टिकटॉक का बहिष्कार कर रहे हैं. मुकेश खन्ना ने साथ ही कहा कि लोगों को चाइनीज प्रोडक्ट की लिस्ट में सबसे ऊपर टिकटॉक को रखना चाहिए और उसे दूर कर आज के युवाओं को बिगड़ने से बचाना चाहिए.



युवाओं में घुस रही अश्लीलता और फूहड़ता


अपने वीडियो के साथ मुकेश खन्ना ने फैंस के लिए मैसेज भी लिखा कि चंद पलों के फेम के लिए युवा बेहूदगी के कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, "टिक टॉक टिक टॉक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है. लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर मोहल्ले सड़क चौराहे पर चंद पलों की फेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टॉक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है."


टिक टॉक को फालतू लोगों का काम बताते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा, "ये उन्हें और भी फालतू बनाता चला जा रहा है. अश्लीलता, बेहूदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है आज के युवाओं में इन बेकाबू बने विडीयोज के माध्यम से. इसका बंद होना ज़रूरी है."


उन्होंने टिकटॉक को बैन करने की मुहिम को सही ठहराया और कहा कि वो भी इसमें बाकी सब लोगों के साथ हैं.


ये भी पढ़ें


Tiktok और Youtube विवाद में 'महाभारत' के 'भीष्म' ने कैरी मिनाटी को लेकर कही ये बात


TikTok Viral Video: रितेश देशमुख का सिर धड़ से हुआ अलग, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग