फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर एक्टर्स के प्यार और रोमांस की खबरें उड़ती रहती हैं. कुछ ही होते हैं जो आसानी से अपने रिश्ते को कबूल करते हैं, जबकि ज्यादातर मामलों में उन्हें छुपाने की ही कोशिश होती है. फिर भी कभी-कभार कुछ ऐसे वाकये हो जाते हैं, जो दो दिलों के बीच पनप रहे प्यार का इशारा कर देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच देखने को मिल रहा है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों स्टार के बीच प्यार का बाजार गर्म है. इस साल कई मौकों पर दोनों को एक साथ डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया. वहीं हाल के दिनों में दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने भी इस अफवाह को और हवा दी.


कुछ दिनों पहले कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ एक लाइव सेशन किया था. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बीच में छोटी सी एंट्री मारी. सिद्धार्थ ने कियारा की तारीफ करते हुए कहा कि वो खूबरसूत लग रही हैं और साथ ही उनसे अपनी फिल्म ‘मरजावां’ देखने को भी कहा. कियारा ने भी सिद्धार्थ को शुक्रिया कहा.


सिद्धार्थ ने कियारा को बताया 'शेरशाह'


बात सिर्फ यहीं तक नहीं है. इस बार सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कियारा को लेकर एक खास शब्द का इस्तेमाल किया. इंस्टा पर ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान एक फैन से सिद्धार्थ से कियारा को एक शब्द में बताने के लिए कहा.



(फोटोः इंस्टाग्राम/सिद्धार्थ मल्होत्रा)

इसके जवाब में सिद्धार्थ ने लिखा- ‘शेरशाह’. हालांकि इससे दोनों के रिश्ते के बारे में कोई खास हिंट नहीं मिलता, क्योंकि दोनों फिल्म ‘शेरशाह’ में एक साथ काम कर रहे हैं. फिलहाल तो दोनों में से किसी ने भी रिश्ते की खबरों को न तो सही ठहराया है और न ही इंकार किया है.


ये भी पढ़ें


माही विज ने बेटी संग पोस्ट की तस्वीर, एक्सप्रेशन देख फैंस ने जमकर बरसाया प्यार


Video: सैफ से पूछा गया- सोने से पहले करीना क्या करती हैं आखिरी काम, पति का जवाब सुनकर शर्म से लाल हो गई बेबो