टीवी इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट हो चुके एक्टर सुमीत व्यास के लिए ये लॉकडाउन खुशियां लेकर आया है. सुमीत व्यास की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस एकता कॉल ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. सुमीत ने खुद ये खबर सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की.
बेटे का नाम रखा वेद
सुमीत ने गुरुवार 4 जून को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुशखबरी दी. उन्होंने लिखा, “लड़का हुआ है. उस वेद कहा जाएगा. मम्मी और पापा उसे कुछ-कुछ देर में सहला रहे हैं.” सुमीत के इस पोस्ट पर उनके दोस्तों और फैंस ने खुशी जाहिर की और सुमीत-एकता को बधाई दे रहे हैं.
छोटे पर्दे के स्टार कपल सुमीत और एकता की शादी 2018 में हुई थी. शादी से पहले ही दोनों एक्टर अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के कारण दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके थे. सुमीत जहां टीवी के बाद अलग-अलग वेब सीरीज में हिट हुए और फिर फिल्मों तक का सफर तय किया, तो वहीं एकता ने भी ‘मेरे अंगने में’ सीरीयल से खुद का नाम बनाया.
वर्चुअल गोद भराई की
फिलहाल सुमीत ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर नहीं की है लेकिन इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
दोनों ने हाल के दिनों में अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एकता की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के कारण दोनों ने वर्चुअल तरीके से ही गोद भराई की रस्म भी पूरी की थी.
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन को चाहिए दीपिका पादुकोण जैसी पत्नी, फैंस को बताई वजह
मुंबई: जाने-माने फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में निधन