Actress Elnaaz Norouzi On Iran Protest: महसा अमीनी (Mehsa Amini) की मौत के बाद हिजाब के खिलाफ ईरान में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन (Iran Protest) समय के साथ और बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच अब ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में नज़र आईं अभिनेत्री एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया है कि एक बार पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया था.
ईरान को लेकर एलनाज ने कही ये बातें
एलनाज नौरोजी ईरान की रहने वाली हैं, लेकिन वो इंडिया में एक एक्ट्रेस और म़ॉडल के तौर पर काम करती हैं. उनका परिवार वहीं रहता है, लेकिन इन दिनों इंटरनेट और संचार सेवाएं बंद हो जाने के कारण उनकी अपने परिवार के साथ बात नहीं हो पा रही है. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर ईरान में खुद के साथ हुई एक घटना के बारे में बताया है.
इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि जब वो ईरान में थीं तो उन्हें भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वो अपने कजिन के साथ कहीं बाहर थीं तभी एक महिला आकर उनसे उनके टाइट पैंट को लेकर सवाल करने लगी. उस पैंट में उनके टखने दिख रहे थे, जिस कारण उन्हें गिरफ्तार कर ले जाया गया था. वहीं जब उनके लिए कोई ढीले-ढाले कपड़े लेकर आया तब जाकर उन्हें छोड़ा गया.
कोई भी महसा अमीनी हो सकती है
इतना ही एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) ने आगे बताया कि उनके फोन और पासपोर्ट भी उनसे ले लिए गए थे. वो लोग बहुज अजीब तरीके से पेश आते हैं. कपड़े, हिजाब यहां तक कि वो आपको नाखून के कलर के कारण भी हिरासत में ले सकते हैं. जो महसा अमीनी के साथ हुआ वो किसी के साथ भी हो सकता और कोई भी महसा हो सकती है, जैसे मैं हो सकती थी.
गौरतलब है महसा अमीनी (Mehsa Amini) एक 22 वर्षीय ईरानी महिला थीं, जिन्हें हिजाब ना पहनने के कारण गिरफ्तार किया गया था और पुलिस हिरासत में ही उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:-
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इस कारण एक साथ नहीं कर रहे Vikram Vedha का प्रमोशन