Actress Mandana Karimi On Iran Protest: 13 सितंबर को 22 साल की ईरानी महिला महसा अमीनी (Mehsa Amini) को हिजाब न पहनने के कारण ईरान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद 16 सितंबर को उनकी मौत हो गई. वहीं उनकी मौत के बाद ईरान की महिलाएं देश की इस्लामिक सरकार और हिजाब का विरोध (Hijab Protest) करने सड़कों पर उतर आईं.
कई महिलाओं ने हिजाब जला भी दिए और अपने बाल कटवा लिए. धीरे-धीरे ये विरोध प्रदर्शन (Iran Protest) अब तक लगभग देश के 80 शहरों में फैल चुका है. वहीं ये मामला समय के साथ और भी गंभीर होता जा रहा है. इसी बीच अब इन सब पर एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है.
एक्ट्रेस ने की मदद की अपील
अभिनेत्री मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और सभी से मदद की अपील की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मंदाना ने लिखा, “मेरा नाम मंदाना है, मैं ईरान से हूं और मुंबई में रहती हूं. मेरी मां और दो भाई ईरान के तेहरान में हैं. ईरान प्रोोस्ट के कारण सरकार ने इंटरनेट और संचार सेवाओं को बंद कर दिया है. ईरान के लोग खास करके महिलाएं बस अपनी आजादी और जीने की मांग कर रही हैं, लेकिन उन्हें मार दिया जाता है, गिरफ्तार किया जाता है और सजा दी जाती है. हमें अपनी आवाज बनने के लिए दुनिया की जरूरत है, जो आवाज़ छीन ली गई है.”
भावुक दिखीं मंदाना
इस वीडियो में मंदाना काफी इमोशलन नज़र आ रही हैं, उनके आंखों से आंसू निकल रहे हैं. ईरान में जो हालात हैं उसको लेकर वो कहती हैं कि वो काफी डरी हुई हैं, उनकी एंग्जाइटी लेवल उनकी जान ले रहा है. आगे वो कहती हैं, ‘आप खुद इसकी कल्पना कर सकते हैं कि बिना आजादी के जिंदगी कैसी होती. इसलिए आपसे मदद की गुजारिश है, मेरे देश के लोगों की आवाज़ बनिए.’
गौरतलब है कि मंदाना करीमी (Mandana Karimi) एक ईरानी एक्ट्रेस और मॉडल है, जो बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं. ये अब तक ‘भाग जॉनी भाग’ और ‘क्या कूल हम 3’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. इसके साथ ही वो पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के 9वें सीजन का भी हिस्सा रही हैं.
ये भी पढ़ें:
एडवांस बुकिंग में ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को ऐश्वर्या राय की फिल्म ने दिया बड़ा झटका