Nithya Menen And Parvathy Thiruvothu  Share A Post: नित्या मेनन और पार्वती थिरुवोथ को साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) की बहुत ही शानदार अभिनेत्री (Actress) मानी जाती हैं. दोनों ही आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है. इसके साथ दोनों ने हाल ही में एक जैसी पोस्ट शेयर करके फैंस का दिल खुश कर दिया था. आइए जानते हैं दोनों अभिनेत्रियों ने कौन सी पोस्ट को शेयर किया था.


प्रेग्नेंसी की खबर को किया गया था शेयर


नित्या मेनन और पार्वती थिरुवोथ ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को तीन दिन पहले  फैंस के लिए शेयर किया था. इसके साथ दोनों दोनों की खबर और कैप्शन एक जैसा ही था. पोस्ट में दोनों अभिनेत्रियों की खुशी को साफतौर पर देखा जा सकता है. शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पार्वती थिरुवोथ अपने मोबाइल को हाथ में लिए पूछ रही हैं कि 'प्रेग्नेंसी किट कितने भरोसेमंद होते हैं तो उन्हें इसका जवाब ये मिलता है कि आप किस पर भरोसा करते है. इसके बाद वो पूछती हैं कि क्या अकेले बच्चे पालना मुश्किल है तो इस बात का उन्हें ये जवाब मिलता है कि चार साल की उम्र तक एक बच्चा चलने लगता है.' इसके बाद वो पार्वती चुप हो गई.






पार्वती थिरुवोथ के अलावा नित्या मेनन को वीडियो में ये कहते हुए देखा जा सकता है कि 'चार बार प्रेग्नेंसी का टेस्ट किया और चारों ही बार वो पाजिटिव निकला'. वीडियो में नित्या के चेहरे की खुशी को महसूस किया जा सकता है.






दोनों अभिनेत्रियों को मिली थी बधाई


पोस्ट को शेयर करने के बाद फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के साथ कई सितारों की बधाई भी मिली. स्वरा भास्कर के अलावा दोनों के फैंस उन्हें इस खबर के लिए बधाई भी दी थी. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों अभिनेत्रियों के द्वारा शेयर की गई खबर को सिर्फ वंडर वुमेन के प्रमोशन के लिए शेयर किया गया था. फिलहाल दोनों ही अभिनेत्रियां अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही है.


Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो वायरल होने पर भड़कीं उर्वशी, बोलीं- किसी लड़की के साथ ऐसा होता तो?