बेहद फेमस हैं एक्ट्रेस-सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर kusha kapila,जानिए-कहां-कहां से करती हैं कमाई और कितनी है नेटवर्थ
Kusha Kapila: कुशा कपिला सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं. वे हाईएस्ट पेड सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. चलिए जानते हैं उनकी कमाई और टोटल नेटवर्थ कितनी है.
![बेहद फेमस हैं एक्ट्रेस-सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर kusha kapila,जानिए-कहां-कहां से करती हैं कमाई और कितनी है नेटवर्थ Actress Social Media Influencer Kusha Kapila Income Source Net worth know everything here बेहद फेमस हैं एक्ट्रेस-सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर kusha kapila,जानिए-कहां-कहां से करती हैं कमाई और कितनी है नेटवर्थ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/1295e0aeebf28c0f6ed176858d4ea6a81687846937118209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kusha Kapila Income: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कुशा कपिला अपने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक लेने को लेकर सुर्खियों में हैं. कुशा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर पति से तलाक लेने की अनाउंसमेंट की है. कुशा और जोरावर ने काफी टाइम तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी की थी. हालांकि शादी के 6 साल बाद अब ये कपल अलग हो रहा है. चलिए यहां जानते हैं कुशा कपिला की कमाई का जरिया क्या है.
कुशा कपिला बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं
कुशा कपिला बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके फनी वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं और इसी के साथ कुशा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.2 मिलियन से ज्यादा है.
Idivia ब्रांड के लिए वीडियो बनाते हुए हो गई थी फेमस
कुशा का जन्म दिल्ली में हुआ और वे वहीं पली-बढ़ी. उन्होंने अपने करियर की शरुआत एक फैंशन रिपोर्टर के तौर पर की थी और काफी समय तक कंटेंट राइटिंग का भी काम किया. idivia जैसे ब्रांड के लिए वीडियो बनाते हुए वे भी काफी पॉपुलर हो गई और उनका बिल्ली मासी का रोल देखते ही देखते हिट हो गया और लोग उन्हें पहचानने लगे.
कुशा आज अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं
इसके बाद साल 2019 में कुशा ने idivi छोड़ दिया और फुल फ्लैज वीडियो बनाने लगीं और उनके कॉमिक टाइमिंग को लोग पसंद करने लगे. फिर कुशा को नेम-फेम मिलता गया और उन्होंने डिजिटल इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया लिया. आज कुशा अच्छी खासी कमाई कर रही हैं. कुशा कपिला आज हर जगह हैं. ‘मसाबा मसाबा एस2’ में एक बेअर-इट-ऑल पीआर के रूप में एक्टिंग करने से लेकर, अपने खुद के कॉमेडी शो होस्ट करने तक, और फिर कॉफ़ी विद करण सीज़न 7 के स्पेशल एपिसोड में शामिल होने तक, इस महिला ने भारत में कंटेंट मेकिंग पर खेल को बदल दिया हैं.
कुशा की कुल नेटवर्थ कितनी है
कभी छोटी-छोटी वीडियो बनाने वाली कुशा आज बड़े-बड़े शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और खुद के यूट्यूब चैनल से लाखों कमा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ दिल्ली की आंटियों और लड़कियों के किरदारों को करने के लिए जानी जाने वाली कुशा की अनुमानित कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये है. कुश हाईएस्ट पेड सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं.
कुशा ने कई टीवी शो और वेब सीरीज में भी किया है काम
सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली कुशा ने 'केस तो बनता है' और 'एलओएएल हंसे तो फंसे' जैसे टीवी शो में भी काम किया है. साल 2020 में कुशा नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में एक कैमियो रोल में नजर आई थीं. इसके बाद वह 'प्लान ए प्लान बी' और 'सेल्फी' के साथ वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' और 'माइनस वन न्यू चैप्टर' में भी नजर आईं. इतना ही नहीं कुशा ने साल 2023 में कान्स में डेब्यू भी किया था. कान्स के रेड कार्पेट पर इस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने अपने लुक से कभी को इम्प्रेस किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)