Tabu Injured At Bhola Set: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ (Bhola) को लेकर बिजी चल रही हैं. ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसकी हैदाराबद में शूटिंग हो रही है. इसी बीच सेट से तब्बू के साथ हादसा होने की खबर आई है.
बुधवार की सुबह अभिनेत्री तब्बू, जो अजय देवगन की एक्शन फिल्म 'भोला' में एक निडर, उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही है, एक साहसी स्टंट करते हुए बाल-बाल बची. यह उन फिल्मों में से एक है जिसमें तब्बू, अजय देवगन के साथ कई स्टंट करती नजर आएंगी.
एक्शन सीन के दौरान हुई घटना
सूत्रों के मुताबिक, ये घटना एक एक्शन सीन के शूटिंग के दौरान हुई जब ट्रक और मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई और ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि तब्बू की दाहिनी आंख के ठीक ऊपर कांच लग गया. वहीं सेट पर उप्ल्बध डॉक्टर्स के मुताबिक चोंट ज्यादा गहरी नहीं थी, इसलिए टांके लगाने की जरुरत नहीं पड़ी.
अजय देवगन ने कहा आराम करने को
सेट पर हुई इस घटना के बाद अजय देवगन ने तब्बू को आराम करने को कहा है. उनका कहना कि जब तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती हैं तब तक शूटिंग से ब्रेक ले लें.
फिल्म में नज़र आने वाले हैं ये सितारे
‘भोला’ (Bhola) में अजय् देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू (Tabu) के अलावा एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), शरद केलकर (Sharad Kelkar) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी नज़र आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म को अजय देवगन ही डायरेक्ट कर रहे हैं, जो साल 2023 में रिलीज हो सकती है.
बहरहाल, वहीं अगर बात तब्बू की करें तो वो हाल में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2) में नज़र आईं हैं. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया.
ये भी पढ़ें-