Akshara Dance with Aamir Khan: पहले तस्वीर और अब आमिर खान के साथ सामने आई अक्षरा सिंह की डांस वीडियो, कहा-दिन बनाने के लिए शुक्रिया
Akshara Singh Dance With Aamir Khan: आमिर खान के साथ अक्षरा सिंह की तस्वीर सामने आई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने आमिर के साथ डांस वीडियो शेयर किया है.
![Akshara Dance with Aamir Khan: पहले तस्वीर और अब आमिर खान के साथ सामने आई अक्षरा सिंह की डांस वीडियो, कहा-दिन बनाने के लिए शुक्रिया After photo akshara singh seen dancing with aamir khan watch the video Akshara Dance with Aamir Khan: पहले तस्वीर और अब आमिर खान के साथ सामने आई अक्षरा सिंह की डांस वीडियो, कहा-दिन बनाने के लिए शुक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/3d58a55e8da19ddf777819a2e48939a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshara Singh And Aamir Khan Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद वो काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. और एक्ट्रेस के बारे में सोशल मीडिया पर ऐसी बातें हो रही हैं कि वो अब बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. इसी बीच आमिर खान के साथ अब अक्षरा सिंह की एक डांस वीडियो भी सामने आई है.
आमिर के साथ रोमांटिक दिखीं अक्षरा
अक्षरा (Akshara Singh) का जो डांस वीडियो सामने आया है, उसे उन्होंने खुद ही अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया है. जिसमें वो आमिर खन (Aamir Khan) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)’ के गाने ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ पर डांस करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों काफी रोमांटिक नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
अक्षरा ने किया आमिर खान का शुक्रिया
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कैप्शन के जरिए एक प्यारी सी बात कही है. उन्होंने लिखा- ‘ये किसी सपने के सच होने के जैसा है. शुक्रिया आमिर सर मेरा दिन बनाने के लिए, जो मैं कभी नहीं भूल सकती.’
इस एक्ट्रेस ने कही फिल्म साइन करने की बात
वहीं अब अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और आमिर खान(Aamir Khan) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. जिस पर फैंस के साथ-साथ बड़े सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. अभिनेत्री बिदिता बैग (Bidita Bag) ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अब जल्दी से फिल्म साइन कर लो इनके साथ.’
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)