Nita ambani की बहू Shloka mehta का बेबी शावर, पिंक ड्रेस पर फूलों का टियारा पहने दिखीं बेहद खूबसूरत
Shloka Mehta Photos: श्लोका मेहता के दोस्तों ने उनके लिए एक ग्रैंड बेबी शावर पार्टी रखी. इस पार्टी में श्लोका पिंक मिडी ड्रेस पहने काफी क्यूट लग रही थी. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

Shloka Mehta Baby Shower Photos: अंबानी फैमिली की बड़ी बहू यानि आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता (Shloka Mehta) बहुत जल्द दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म पूरी की गई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में श्लोका अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती करती हुई दिखाई दी हैं. साथ ही श्लोका का लुक सोशल मीडिया पर फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
दोस्तों ने रखी श्लोका मेहता की बेबी शावर की पार्टी
मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की बहू श्लोका मेहता का बेबी शावर फंक्शन उनके दोस्तों ने रखा, जोकि बहुत ही ग्रैंड रखा था. इसकी तस्वीरें आकाश अंबानी के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर की गई हैं. इस फंक्शन में श्लोका के सभी खास दोस्त शामिल हुए. अपने बेबी शावर की पार्टी में श्लोका मेहता पिंक आउटफिट और सिर पर फूलों का क्राउन लगाए बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं श्लोका
वहीं दोस्तों के साथ पोज देने के अलावा एक तस्वीर में श्लोका मेहता पेंटिग करते हुए भी नजर आ रही हैं. श्लोका की ये तस्वीरें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि ये श्लोका मेहता और आकाश अंबानी का दूसरा बेबी है. इससे पहले दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम पृथ्वी आकाश अंबानी है.
यूं हुआ था श्लोका की दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा
श्लोका मेहता की दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर के ग्रैंड लॉन्च इवेंट के दौरान हुआ था. जब वो गोल्डन साड़ी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी थीं. इसके बाद श्लोका ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया था. जिसमें वो टू पीस पहने हुए काफी सुंदर लग रही थी. श्लोका की ये तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थी.
यह भी पढ़ें-
Taarak Mehta के सेट पर रहता है टॉक्सिक और हैरेसमेंट का माहौल', शो के कास्ट-क्रू का खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

