'गॉडफादर' फेम Al Pacino 83 साल की उम्र में चौथी बार बने पिता, 29 साल की गर्लफ्रेंड ने बेटे को दिया जन्म
Al Pacino becomes father: 'गॉडफादर' फेम एक्टर अल पचीनो 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं. उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड ने बेटे को जन्म दिया है.
!['गॉडफादर' फेम Al Pacino 83 साल की उम्र में चौथी बार बने पिता, 29 साल की गर्लफ्रेंड ने बेटे को दिया जन्म Al Pacino becomes father for the fourth time at the age of 83 girlfriend Noor Alfallah delivers baby boy 'गॉडफादर' फेम Al Pacino 83 साल की उम्र में चौथी बार बने पिता, 29 साल की गर्लफ्रेंड ने बेटे को दिया जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/48e53cbac86667965d0e3f742753ffc51686914274374779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Al Pacino becomes father: अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर अल पचीनो (Al Pacino) 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं. उनकी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह (Noor Alfallah) ने एक बेटे को जन्म दिया है. नूर 29 साल की हैं. यह कपल का पहला बच्चा है. नूर पेशे से एक फिल्ममेकर हैं. दोनों ने बच्चे का नाम रोमन पचीनो रखा है.
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल पचीनो अपनी गर्लफ्रेंड नूर की प्रेग्नेंसी से हैरान हो गए थे. वह चौथे बच्चे के लिए तैयार नहीं थे. अल पचीनो और नूर को पहली बार साथ में अप्रैल 2022 में साथ में डिनर करते हुए देखा गया था. उसके बाद से ही उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. Page Six के सूत्रों के मुताबिक, दोनों 2020 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
View this post on Instagram
DNA टेस्ट कराना चाहते थे अल पचीनो
कुछ समय पहले अल पचीनो ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि वह डीएनए टेस्ट करवाकर यह कंफर्म करना चाहते हैं कि होने वाल बच्चा उनका है या नहीं. हालांकि, फिर बाद में उन्होंने पुष्टि की थी कि वह चौथी बार पिता बनने वाले हैं.
पहले से 3 बच्चों के पिता हैं अल पचीनो
अल पचीनो की पहले से तीन और बच्चे हैं. अल पचीनो की उनकी एक्स पार्टनर और एक्टिंग कोच जान टैरंट के साथ एक 33 साल की बेटी जूली मैरी है और एक्स-गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो के साथ 22 साल के जुड़वा बच्चे एंटोन और ओलिविया हैं. अल पचीनो और बेवर्ली ने 1997 से 2003 तक डेटिंग की थी. गॉडफादर फेम अल पचीनो को पिता बनने पर हॉलीवुड सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.
अल पचीनो से पहले नूर अल्फल्लाह ने सिंगर मिक जैगर और अरबपति निकोलस बर्गग्रेन को भी डेट किया था. मिक जैगर डेटिंग के समय 74 साल के थे और नूर 22 साल की थीं तो वहीं निकोलस बर्गग्रेन डेटिंग के समय 60 साल के थे.
यह भी पढ़ें :
Video: आदिपुरुष और प्रभास की बुराई करना शख्स को पड़ा महंगा, फैंस ने थिएटर के सामने कर दी जमकर पिटाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)