फैन ने पूछा एक एक्टर के तौर क्या है Ranbir Kapoor की खासियत, Alia Bhatt ने ऐसी तस्वीर शेयर कर दिया जवाब
Alia Bhatt And Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट से सवाल पूछा गया कि रणबीर कपूर की खासियत क्या है? इस पर एक्ट्रेस ने एक तस्वीरें शेयर करते हुए जवाब दिया है.
Alia Bhatt On Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स को लेकर चर्चाओं में हैं. उनकी ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक Q&A सेशन रखा, जहां उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान एक यूजर्स ने एक्ट्रेस से रणबीर (Ranbir Kapoor) की खासियत को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की.
क्या है रणबीर कपूर की खासियत
इंस्टाग्राम पर हुए इस सवाल-जवाब के सेशन में एक फैन ने आलिया से पूछा की एक को-स्टार के तौर पर रणबीर कपूर की क्या खासियत है. इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने रणबीर की एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें एक्टर जमीन पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं और अपने दोनों हाथों से दिल बना रहे हैं. आलिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘रणबीर एक ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ काम करना सबसे आसान है. वो समय का काफी पाबंद और डिसीप्लीन्ड है और वो सेट कभी भी नहीं छोड़ता. इसके आगे एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी लाइन लिखी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. आलिया ने शेयर की गई फोटो के बारे में बात करते हुए लिखा- इसके अलावा वह शॉट्स के बीच में मेरे लिए ऐसा छोटा दिल भी बनाता है.’
इस फिल्म में दोनों आने वाले हैं साथ नज़र
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में एक साथ नज़र आने वाले हैं. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और अभिनेत्री मौनी रॉय भी हैं.
गौरतलब है कि 15 जून को इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे देखने के बाद फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें, ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ें- जब पैसों की कमी से जूझ रहे अमिताभ बच्चन की मदद को आगे आए धीरूभाई, पूरी कहानी सुन रो पड़े थे मुकेश अंबानी