Alia Bhatt Pregnancy: प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद आलिया भट्ट ने शेयर किया एक स्पेशल मेसेज, कही ये बड़ी बातें
Alia Bhatt Pregnancy: इन दिनों आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक खास मेसेज शेयर किया है.
Alia Bhatt Pregnancy: 27 जून को बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया के ज़रिए पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वो मां बनने वाली हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमें वो अस्पताल में नज़र आ रही थीं. उनके साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी थे. इस फोटो को शेयर करते हए उन्होंने लिखा- ‘हमारा बेबी बहुत ही जल्द आ रहा है.’
आलिया (Alia Bhatt) ने जैसे ही इस खबर को शेयर किया सोशल मीडिया पर उनके और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारों तक की बधाई देने के लिए लाइन लगने लगी. और सभी उन्होंने इस गुड न्यूज़ के लिए बधाई देने लगे. इसी बीच इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए उन्होंने एक खास मेसेज़ शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए बड़ी बातें लिखी हैं.
क्या लिखा आलिया ने?
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ एक फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने इस फोटो के ज़रिए कुछ खास बातें भी कही हैं. आलिया ने लिखा- ‘आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. आप लोगों के द्वारा भेजे गए सभी के मेसेज और शुभाकमाओं को पढ़ने की कोशिश की. और अब बस मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि आप लोगों की दुआओं से मेरी ज़िंदगी का इतना बड़ा दिन काफी खास लग रहा है. आप सभी लोगों का धन्यवाद’
इन सितारों ने दी बधाई
गौरतलब है कि आलिया (Alia Bhatt) की तरफ से इस खुशखबरी के मिलने के बाद फैंस के के साथ-साथ कई सितारों ने भी उन्हें मुबारकबाद दी है. जिनमें फरहान अख्तर, वानी कपूर, अनिल कपूर, परिणीति चोपड़ा, करण जौहर, ईशा गुप्ता जैसे कई बड़ा सितारे शामिल हैं.