Allu Arjun Fees: साल 2021 में आई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) को लोगों के दिलों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक खूब सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं लोगों के बीच इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक का काफी क्रेज देखने को मिला था. आलम ये था कि उन दिनों सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ पुष्पा की ही चर्चा हो रही थी, हर जगह सिर्फ पुष्पा ही छाया हुआ था.


बहरहाल, अब लोग इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी पुष्पा 2 (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूजा रखी गई थी, वहीं खबर है कि जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पुष्पा 2 की अपनी फीस से सलमान खान (Salman Khan) को टक्कर दी है.


अल्लू अर्जुन ने वसूली मोटी फीस


कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के लिए 125 करोड़ की एक मोटी फीस वसूली है, जिससे उनका नाम भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शुमार हो चुका है. वहीं उन्होंने अपनी इस फीस से सलमान खान को टक्कर दी है, क्योंकि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया था कि सलमान ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के लिए 125 करोड़ ही चार्ज किए हैं.


रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 एक बिग बजट फिल्म होने वाली है, इसे बनाने में लगभग 450 करोड का खर्च आने वाला है.


कब रिलीज हो रही हैं दोनों फिल्में


अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और सलमान खान (Salman Khan) दोनों की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों के चाहने वाले उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बता दें, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 साल 2023 तक सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है.


यह भी पढ़ें


Rakhi Sawant पर बॉयफ्रेंड आदिल खान लगाते हैं ये पाबंदी! बोलीं- इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं...


Urfi Javed ने अंजलि अरोड़ा के MMS लीक विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उन्होंने अपने लिए वीडियो रिकॉर्ड किया...